">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12393358
Home >>राजस्‍थान

Rajasthan Global Investment: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर करें काम- CS

Rajasthan Global Investment: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ सचिवालय में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 की तैयारियों की समीक्षा की.  इस उच्च-स्तरीय बैठक में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 का सफल और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Rajasthan Global Investment: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर करें काम- CS
Bharat Raj|Updated: Aug 21, 2024, 01:47 PM IST
Share

Rajasthan News: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ सचिवालय में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 की तैयारियों की समीक्षा की.  इस उच्च-स्तरीय बैठक में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 का सफल और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली नई और आगामी नीतियों की तैयारी, प्रमुख बुनियादी ढांचे, लॉजिस्टिक्स से जुड़ी बातों और निवेश के अवसरों का आकलन करने पर चर्चा की गई.

मुख्य सचिव ने बैठक की कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है और इसे सफल बनाना सभी विभागों की जिम्मेदारी है. आने वाले दिनों में हम कई नई और निवेशकों के अनुकूल नीतियों को मंजूर करने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए सभी संबंधित विभागीय सचिव और प्रमुख उन्हें जल्द से जल्द अंतिम रूप दें.

शहरों में रोड शो की एक श्रृंखला होगी आयोजित
अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा उत्पादन, शिक्षा, खनन, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों का जिक्र करते हुए पंत ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में निवेश योग्य परियोजनाओं की सूची को भी जल्दी-से-जल्दी अंतिम रूप दें. गुजरात और उत्तर प्रदेश की अपनी हाल की यात्राओं का जिक्र करते हुए बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने इन दोनों राज्यों द्वारा निवेश प्राप्त करने के उनके मॉडल को समझने के अपने अनुभवों को भी साझा किया. 

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार वैश्विक मंच पर राज्य में निवेश के अवसरों को सामने लाने के लिए देश और दुनिया के प्रमुख व्यापारिक शहरों में रोड शो की एक श्रृंखला आयोजित करने जा रही है.इसकी शुरुआत मुंबई से होगी, जहां 30 अगस्त, 2024 को पहला रोड शो आयोजित किया जाएगा.

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9, 10 और 11 दिसंबर को बैठक के दौरान उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव शर्मा ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों और तैयारियों के लिए तैयार किए गए रोड मैप से भी से अवगत कराया. इस रोडमैप में निवेशकों, कॉरपोरेट्स और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने हेतु होने वाले रोड शो, प्री-समिट, साथ ही मुख्य समिट के लिए थीम, स्थल, कार्यक्रम अनुसूची और वक्ता आदि की जानकारी शामिल है. 

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करने जा रही है और इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैय्या कराना है.

सीएम ने 1 अगस्त को किया था लोगो लॉन्च
इस समिट की तारीखों की घोषणा और लोगो का लॉन्च मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 1 अगस्त को किया गया था. इसके साथ ही, राज्य में निवेश करने के लिए इच्छुक निवेशकों के लिए मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा राज्य सरकार के ‘सिंगल-प्वाइंट इन्वेस्टर इंटरफेस’को भी लॉन्च किया गया था, ताकि निवेशक अपने प्रस्ताव या एमओयू की मंशा ऑनलाइन भेज सकें. इस प्लेटफ़ॉर्म के लॉन्च होने के 2 हफ्ते के भीतर ही ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (BIP), जो इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का नोडल विभाग है, को 5.21 लाख करोड़ रुपये के निवेश योग्य प्रस्ताव मिल चुके हैं. ऐसा राज्य में पहली बार हुआ है.

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा. बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा, वन एवं पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}