trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12611388
Home >>sawai-madhopur

सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित, डॉ. किरोडी लाल मीणा ने की शिरकत

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस hj कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा का एक अलग ही निराला अंदाज देखने को मिला. 

Advertisement
Sawai Madhopur News
Sawai Madhopur News
Arvind Singh Sawai Madhopur|Updated: Jan 21, 2025, 09:08 PM IST
Share

Sawai Madhopur News: प्रदेश के सियासी गलियारों में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सूबे के कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा का बीती रात एक अलग ही निराला अंदाज देखने को मिला और उन्होंने अपने इस निराले अंदाज का जमकर लुफ्त भी उठाया. 

दरअसल सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में बीती रात होटल एसोसियन, जिला प्रशासन, पर्यटक विभाग एंव नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय द्वारा फिल्मी गानों सहित राजस्थानी लोक गीत गीतों की प्रस्तुतियां दी गई. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में तूफानी बारिश बढ़ाएगी सर्दी ! 8 जिलों अलर्ट, जानें मौसम विभाग का अपडेट

कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद कृषि मंत्री एंव सवाई माधोपुर विधायक ड़ॉ. किरोडी लाल मीणा भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे, जहां प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया. 

स्वागत सत्कार के बाद जैसे ही बॉलीवुड सिंगर ने फिल्मी गानों की प्रस्तुति देना शुरू किया. वैसे ही रंगारंग माहौल को देख कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का संगीत प्रेम भी उमड़कर बाहर आ गया और उन्होंने वॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय को अपने पास बुलाया और भाभी फिल्म का मोहम्मद रफीक द्वारा गाया गया 'चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुवा बेगाना' गाना गाने की फरमाइश की. 

डॉ. किरोड़ी की फरमाइश पर सिंगर ने उन्हें चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुवा बेगाना गाना गाकर सुनाया. इस दौरान डॉ. किरोडी ने भी सिंगर के एक साथ माइक पर गाने के कुछ बोल गुनगुनाए ,लेकिन जैसे ही मीडिया के कैमरे उनकी तरफ मुड़े वैसे ही वे माइक से दूर हो गए. 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की बेटी अब बनेगी हिन्दुस्तान की बहू, जोधपुर में आज लेगी सात फेरे

किरोड़ी ने सिंगर से मोहम्मद रफीक ,मुकेश ,किशोरदा और मंन्नाडे के गाने सुनाने की फरमाइस की ,जिस पर सिंगर रविन्द्र उपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री किरोडी को कसमें वादे प्यार वफा से वादे है वादों का क्या , ओ हंसनी, ओ मेरे दिल के चेन चेन आये मेरे दिल को दुवा कीजिए सहित कई पुराने गाने गाकर सुनाए. 

इनका डॉक्टर किरोडी ने भरपूर लुफ्त उठाया और बार बार अपने हाथ उठाकर सिंगर द्वारा गाए जा रहे पुराने सदाबहार गानों की दाद दी , डॉक्टर किरोड़ी का संगीत प्रेम देखकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और आमजन भी दंग रह गए. 

किरोड़ी की फरमाइस का समर्थन करते हुवे जमकर तालिया बजाई. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने भी किरोड़ी के संगीत प्रेम की भरपूर प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर किरोडी देर रात तक कार्यक्रम में डेट रहे और भरपूर लुफ्त उठाया. 

बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम के दौरान सिंगर रविन्द्र उपाध्यक्ष ने नए ओर पुराने फिल्मी गानों सहित राजस्थानी लोक गीत और देश भक्ति, पंजाबी पॉप व गजलों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर शमां बांध दी. देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पर्यटन अधिकारी मधुसूदन सिंह सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी, होटलियर्स और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया. 
  

Read More
{}{}