trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12607778
Home >>sawai-madhopur

Jaipur News: मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने संगम तट पर किया भव्य साधु भंडारा

Jaipur News: प्रयागराज के संगम तट पर मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के नेतृत्व में भव्य साधु भंडारा आयोजित किया गया. इस आयोजन में देशभर से आए 3000 साधु-संतों ने भाग लिया.

Advertisement
Jaipur News: मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने संगम तट पर किया भव्य साधु भंडारा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 19, 2025, 02:24 PM IST
Share

Jaipur News: प्रयागराज के संगम तट पर मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के नेतृत्व में भव्य साधु भंडारा आयोजित किया गया. इस आयोजन में देशभर से आए 3000 साधु-संतों ने भाग लिया. इसमें आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर और श्री महंतों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया.

साधु भंडारे से पहले नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज और कपिल ऋषि की पूजा-अर्चना की. साधु-संतों ने भक्ति और सेवा के इस अद्वितीय प्रयास की सराहना की. भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के बाद साधु-संतों को दक्षिणा और गर्म कंबल प्रदान किए गए. इस सेवा कार्य ने महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज की सेवा और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

संगम तट पर आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य केवल साधु-संतों की सेवा करना नहीं था, बल्कि समाज में एकता, सेवा और अध्यात्म का संदेश देना भी था. इस भंडारे में मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर की सेवाओं ने इसे और भी खास बना दिया. सेवा शिविर ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए भोजन, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, गर्म कंबल और पानी जैसी कई सुविधाएं प्रदान कीं. शिविर का उद्देश्य मेले में आए सभी लोगों को हरसंभव सहायता देना हैं.

इस आयोजन के तहत महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद को भी सहायता प्रदान की. उन्हें कंबल, भोजन सामग्री और अन्य आवश्यक संसाधन दिए गए, ताकि जरूरतमंदों तक यह मदद पहुंचाई जा सके. विश्व हिंदू परिषद ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा का प्रेरणादायक कदम बताया.

महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि संगम तट पर साधु-संतों की सेवा करना परम सौभाग्य है. उनका मानना है कि संत समाज मानवता का प्रकाशस्तंभ है और उनके आशीर्वाद से समाज का कल्याण संभव है. उन्होंने यह भी बताया की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों किया जाएगा, ताकि धर्म और सेवा का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे.

यह आयोजन न केवल साधु-संतों की सेवा का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और सेवा का संदेश भी प्रसारित किया. दक्षिणा और कंबल वितरण, मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर की सेवाएं और अन्न क्षेत्र को प्रदान की गई सामग्री ने इस आयोजन को एक प्रेरणादायक और स्मरणीय आयोजन बना दिया.

Read More
{}{}