trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12558603
Home >>sawai-madhopur

17 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर सवाई माधोपुर में प्रेसवार्ता हुई आयोजित

17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज सवाई माधोपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा एंव सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. 

Advertisement
Sawai Madhopur News
Sawai Madhopur News
Arvind Singh Sawai Madhopur|Updated: Dec 14, 2024, 08:47 PM IST
Share

Sawai Madhopur News: आगामी 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज सवाई माधोपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा एंव सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. 

रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने सवाई माधोपुर विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि डॉक्टर किरोड़ी ने इस्तीफा दिया है. लेकिन राज्य सरकार एंव मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष द्वारा अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और अब डॉक्टर किरोडी लाल धीरे धीरे अपना मंत्री पद का काम भी करने लगे है. कल भी डॉक्टर किरोडी मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में गए थे. 

यह भी पढ़ेंः Dungarpur News: पहले तलाक, फिर लिव इन में रहते हुए चलाया चक्कर, प्रेमी ने किया मर्डर

सरकार के लोगों पर किरोड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर किए गए सवालों पर मोतीलाल ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के लोगों पर आरोप नहीं लगाया बल्कि उन्होंने कहा कि मेरी सरकार है और अगर मेरी सरकार में कोई गलत काम होता है तो में उसे बर्दाश्त नही करूंगा. 

 किरोड़ी पर हुई एफआईआर को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर मोतीलाल ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अगर मुख्यमंत्री से पूछा गया है तो मुख्यमंत्री ही बता सकते है. इस पर में कुछ नहीं कह सकता. मीडिया द्वारा डॉक्टर किरोड़ी को लेकर पूछे गए सवालों पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा बचते हुवे नजर आए. 

प्रेसवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मोतीलाल ने कहा कि प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में लाने के लिए भाजपा द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर सभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दस हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनके लिए गंगापुरसिटी व सवाई माधोपुर के लिए 180 बसें बुक की गई है. 

यह भी पढ़ेंः Alwar News: सास-ससुर और दादी ने पकड़े बहू के हाथ, पति ने जबरदस्ती दिया जहर

जिले के प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करीब तीन लाख लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक साल में शानदार काम किया है, जिसका ही परिणाम है कि उपचुनावों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. 

Read More
{}{}