trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12602854
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur News: संविधान गौरव यात्रा अभियान के तहत भाजपा ने प्रेसवार्ता की आयोजित, साधा कांग्रेस पर निशाना

Sawai Madhopur News:  सवाई माधोपुर में भाजपा द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल एंव भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित मीडिया से रूबरू हुए.

Advertisement
Sawai Madhopur News
Sawai Madhopur News
Arvind Singh Sawai Madhopur|Updated: Jan 15, 2025, 07:52 PM IST
Share

Sawai Madhopur News: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को लेकर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में संविधान गौरव यात्रा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज सवाई माधोपुर में भाजपा द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई.

जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल एंव भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान गोठवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार शुरू से ही बाबा साहब की विरोधी रही है. 

बाबा साहब ने जब अपने राजनीतिक जीवन का शुभारंभ किया तो बाबा साहब ने सर्वप्रथम महाराष्ट्र से चुनाव लड़ा और उनका राजनीतिक चुनाव में विरोध करने वाला अगर कोई व्यक्ति था तो वह कांग्रेस के बड़े नेता थे. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर एवं दलित समाज की विरोधी रही है. 

 गोठवाल ने कहा कि भाजपा ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपनाया है. बाबा साहब की न्याय समानता और सशक्तिकरण पर आधारित एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना थी, जिसको भाजपा ने अपनाते हुए सामाजिक और आर्थिक सुधारो की दिशा में अनेक कदम उठाएं हैं.

बाबा साहब को भाजपा समर्थित सरकार ने भारत रत्न प्रदान किया तथा सन 1990 में संसद में उनका चित्र भी स्थापित किया. भाजपा ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण को 10 वर्षों के लिए बढ़ाया. भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर वहां के नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किया, जो कि अंबेडकर के दृष्टिकोण के अनुरूप था.

भाजपा सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू करी भारत रत्न बाबा साहब की 125वीं जयंती के अवसर पर रु 125 और रु 10 के स्मारक सिक्के जारी किए गए, जो राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को चिन्हित करेंगे. कांग्रेस हमेशा से ही अंबेडकर की विरोधी रही है. उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सदैव बाबा साहब को कमजोर करने का प्रयास किया है. 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी. भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है, जो लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है. दूसरी और कांग्रेस की सरकार थी, जहां पर युवाओं को रोजगार का अता पता नहीं था, बल्कि कांग्रेस नेता मिलकर पेपर लीक करते थे.

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 76 हजार कारों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ने रविवार को जयपुर के बिरला ऑटोडोरियम में सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसी क्रम में प्रदेश के समस्त जिलों में भी रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इस आयोजन के तहत 13500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले आज प्रदेश की भाजपा सरकार पेपर लीक करने वाले आरोपियों को जेल की सलाखों के अंदर डाल रही है.

दूसरी ओर युवा रोजगार साथियों को रोजगार उपलब्ध करा रही है और श्रेष्ठ बात यह है कि पहले के दो साल का परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया, जिसमे युवा बेरोजगारों को परीक्षा में तैयारी करने का मौका मिलेगा.

कांग्रेस के नेता इस बात से चिंतित है कि युवा हितेषी का बेटा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युवाओं की और बेरोजगार की चिंता क्यों कर रहा है? आज भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा रहा है.  प्रदेश में नई खनन नीति एवं पर्यटन नीति से भी प्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकारी नौकरियों के साथ-साथ भाजपा सरकार युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा कर रही है. 

मुख्यमंत्री ने गैर सरकारी क्षेत्र में 6 लाख नौकरी देने के वादा किया है. भजनलाल शर्मा ने 1 साल में ही संकल्प पत्र में किया 50 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. राजस्थान की जनता मान चुकी है कि भाजपा सरकार जो कहते हैं, वह करते हैं और जो करते हैं वही कहते हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की संविधान गौरव यात्रा प्रत्येक जिले में मंडल एवं बूथ स्तर तक पहुंचेगी और बाबा साहब के विचारों को जनता के बीच रखेगी.  

Read More
{}{}