trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12582681
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का रणथंभौर दौरा, खुली जिप्सी में सवार होकर किया भ्रमण

Sawai Madhopur News: साल 2024 के आज अंतिम दिन 31 दिसंबर को प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रणथंभौर नेशनल पार्क का खुली जिप्सी में सवार होकर भ्रमण किया. 

Advertisement
Sawai Madhopur News
Sawai Madhopur News
Arvind Singh Sawai Madhopur|Updated: Dec 31, 2024, 07:06 PM IST
Share

Sawai Madhopur News: साल 2024 के आज अंतिम दिन 31 दिसंबर को जहां रणथंभौर में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है ,वही प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी आज रणथंभौर भ्रमण के लिए परिवार सहित सवाई माधोपुर पहुंचे. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का काफिला भारी सुरक्षा लवाजमे के साथ जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचा. 

राज्यपाल का काफिला जब सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभोर सर्किल से होते गुजरा तो सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा यातायात रोके रखा गया. राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने परिवारजनों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का खुली जिप्सी में सवार होकर भ्रमण किया. इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में बाघिन एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी. 

यह भी पढ़ेंः कई दशक बाद लगता है ये मेला, जहां आग में लोहा गर्म करके लगाई जाती है भुजा पर छाप

पार्क भ्रमण के दौरान ही राज्यपाल व उनके परिजनों ने टाइगर टी 120 गणेश को भी स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा. रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर की अठखेलियों को देखकर राज्यपाल व परिवारजन बेहद रोमांचित हुए। पार्क भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने मौके पर मौजूद वन अधिकारियों से भी रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रबंधन को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई. 

लगभग एक घंटे तक रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में राज्यपाल ने परिवार सहित टाईगर सफारी का लुत्फ उठाया. पार्क भ्रमण के दौरान राज्यपाल रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रसिद्ध स्थल जोगी महल भी पहुंचे, जहां मौजूद कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने उनकी औपचारिक रूप से अगवानी की. 

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में बोरवेल खुदाई के दौरान किसान के खेत में निकली गैस, माचिस से लगाई आग

इस अवसर पर रणथंभौर के मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर भी मौजूद रहे. मौजूद वना अधिकारियों से राज्यपाल ने वन प्रबंधन एंव वन्यजीव संरक्षण तथा जिले की कानून व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार पूर्वक वार्ता की. रणथंभौर नेशनल पार्क की व्यवस्थाओं को देखकर राज्यपाल खासे प्रभावित व अभिभूत हुए. तत्पश्चात राज्यपाल अपने काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन लिया और राजभवन जयपुर के लिए रवाना हो गए. 

Read More
{}{}