trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12569975
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur News: रणथंभौर दुर्ग में बाघिन का शावकों के साथ मूवमेंट, सुरक्षा के तहत त्रिनेत्र गणेश मार्ग लोगों के लिए बंद

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग में बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों का विगत चार दिनों से लगातार मूवमेंट बना हुआ है.  बाघिन का मूवमेंट रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्र में है.

Advertisement
Sawai Madhopur News: रणथंभौर दुर्ग में बाघिन का शावकों के साथ मूवमेंट, सुरक्षा के तहत त्रिनेत्र गणेश मार्ग लोगों के लिए बंद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 22, 2024, 05:20 PM IST
Share
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग में बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों का विगत चार दिनों से लगातार मूवमेंट बना हुआ है.  बाघिन का मूवमेंट रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्र में है. ऐसे में वन विभाग द्वारा त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिये रणथंभौर दुर्ग जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. 
 

वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आज श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर को बंद रखा गया है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मुख्य महंत ब्रजकिशोर दाधीच व संजय दाधीच एवं वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय कर आज रविवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर व गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद किया है.
 

त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि वैसे तो रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है, लेकिन आज रविवार होने के कारण त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में देश भर से श्रद्धालुओ के आने की संभावना है. लेकिन विगत चार दिनों से रणथंभौर दुर्ग में मन्दिर के आस पास में बाघिन एरोहेड टी 84 व उसके शावकों का विचरण बना हुआ है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर को आज श्रद्धालुओ के लिए बंद रखा गया है.

 
बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही है. शनिवार शाम को भी त्रिनेत्र गणेश दर्शनों एंव रणथंभौर दुर्ग भ्रमण पर गये सैलानियों एंव श्रद्धालुओ को वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी निहरानी में रणथंभौर दुर्ग से सकुशल बाहर निकाला. बाघिन टी 84 व उसके शावकों का आज भी गणेश मंदिर व उसके आस पास के दुर्ग क्षेत्र में मूवमेंट दिखा. वन कर्मियों की टीम रणथंभौर दुर्ग में तैनात है और बाघिन व शावकों की  निगरानी की जा रही है.
 
Read More
{}{}