Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा का बंटवारा करने वाली चंबल नदी पर बने ब्रिज से मध्यप्रदेश निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में करवट लेगा मौसम, जानें कब से कड़ाके की ठंड की एंट्री
इसके बाद युवक पर मगरमच्छ ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन समय रहते पर्यटकों को चंबल घड़ियाल में घुमाने ले जा रहीं वोट मौके पर पहुंच गई और युवक की जान बच गयी. बोट चालक पहलवान मीणा और हेमराज गुर्जर ने बताया की पर्यटकों को घड़ियाल मगरमच्छ दिखाने के दौरान पानी मे हाथ पैर मार रहे युवक पर उनकी नजर पड़ गई. युवक से सिर्फ 5 फीट की दूरी पर ही मगरमच्छ तैर रहा था. बोट युवक के पास पहुंचते ही मगरमच्छ ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन बोट बीच में आ जाने से युवक की जान बच गयी.
बोट को युवक के समीप ले जाकर युवक को डूबने से बचाया और किनारे लाकर बाहर निकाला. युवक के मध्यप्रदेश का निवासी होने के चलते युवक को श्योपुर जिले के मानपुर थाना अंतर्गत सामरसा चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान का वो जिला, जहां दिवाली पर उर्दू में होता है रामायण पाठ
राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर बने पाली ब्रिज से आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी कहीं युवक-युवतियों सहित प्रेमी जोड़ों ने ब्रिज से छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. आज भी युवक ने ब्रिज के ऊपर लगे जाल से चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की पर बच गया.
इसके बाद पानी मे भी मगरमच्छ द्वारा हमले की कोशिश हुई लेकिन चंबल घड़ियाल में बोट सफारी करवा रहे चालक की सूझबूझ से युवक की दूसरी बार जान बच गई, जिसके बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार, युवक मध्यप्रदेश के गोपालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंजली मीणा पुत्र पप्पू लाल मीणा है, जिसे घड़ियाल कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश पुलिस को सुपुर्द कर दिया.