trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12580417
Home >>sawai-madhopur

सवाई माधोपुर में तेज ठंड और घने कोहरे का कहर, सिंगल डिजिट पहुंचा तापमान

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में तेज ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. सुबह 10 बजे तक तापमान सिंगल डिजिट में बना हुआ है. 

Advertisement
Sawai Madhopur News
Sawai Madhopur News
Arvind Singh Sawai Madhopur|Updated: Dec 30, 2024, 11:34 AM IST
Share

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में तेज ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. अलसुबह से सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 30 मीटर से भी कम रह गई.

वहीं, सुबह 10 बजे तक तापमान सिंगल डिजिट में बना हुआ है. घने कोहरे के कारण वाहन चालक सवाई माधोपुर श्योपुर मार्ग NH-552 पर लाईट जलाकर रेंगते हुए नजर आए. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के साथ ही उपखण्ड क्षेत्र में तेज ठंड ने दस्तक दी है, जिसके चलते लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए. आगामी दिनों में मौसम विभाग द्वारा तेज सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर मनमोहक रूप में सजेंगे खाटू श्याम बाबा, दिल्ली-कोलकाता से आएंगे फूल

खंडार उपखण्ड मुख्यालय सहित उपतहसील बहरावंडा कलां, कस्बा बालेर, छाण, पाली आदि जगहों पर तेज सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने और मौसम साफ होने के साथ ही तेज ठंड ने लोगों की धुजड़ी छुड़ा दी. लोग घरों में दुबके हुए हैं. 

वहीं, गली मोहल्लों, मुख्य चौराहों पर जगह जगह अलाव तापकर लोग सर्दी से राहत पाने का जतन करते नजर आए. वर्तमान में पड़ रही तेज ठंड सरसों, गेंहू चना आदि रबी फसलों के लिए फायदेमंद है. दूसरी तरफ क्षेत्र से गुजर रहे स्टेट हाईवे -123 और टोंक चिरगांव नेशनल हाईवे-552 पर घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए. विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम होने के चलते वाहन चालक लाइट जलाकर सड़क पर चलते हुए नजर आए. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का एक अनोखा गांव, जहां हर मर्द के पास हैं दो बीवी

खंडार मौसम केंद्र के मुताबिक, आगामी 3 दिनों तक घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है. वहीं, तेज ठंड के चलते तापमान और गिरने की संभावना व्यक्त की, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होगी. 

Read More
{}{}