trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12458297
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur News: अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की प्रस्तुतियां

युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कल रात बौली के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के तहत समाज के नन्हे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत,नृत्य व नाटक की प्रस्तुतियां दी गई.

Advertisement
Sawai Madhopur News: अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की प्रस्तुतियां
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 04, 2024, 07:54 AM IST
Share
Sawai Madhopur News: युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कल रात बौली के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के तहत समाज के नन्हे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत,नृत्य व नाटक की प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार व एसएमएस के अतिरिक्त अधीक्षक डॉक्टर गिरधर गोयल ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने की.कार्यक्रम में जयपुरिया अस्पताल की अतिरिक्त अधीक्षक डॉक्टर मधु गोयल,अग्रवाल समाज के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग शिशोलाव सहित अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन व महालक्ष्मी मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

अग्रवाल महिला मंडल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ "जय विजय कारणी खड़क धारनी महाशक्ति माता" भजन से किया गया.कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों द्वारा आधुनिक फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी से जुड़ी हुई एकांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. सामाजिक विसंगतियों से जुड़े हुए नाटकों को दर्शकों ने खूब सराहा.कार्यक्रम में स्थानीय बालिकाओं द्वारा "दरबार हजारों हैं ऐसा दरबार कहां"व "अग्र की फैली महिमा होए क्या बात हो गयी" जैसे भजन भी प्रस्तुत किए गए.

 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर गिरधर गोयल ने स्थानीय समाज बंधुओ से एकता के सूत्र में बंधे रहने की अपील की. साथ ही पॉजिटिव एनर्जी के लिए परिवार संयुक्त परिवार को बेहद आवश्यक बताया. अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी साथ ही महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का पर्याय बताया. महिला मंडल व अग्रवाल युवा मंडल द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.

 
कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्थानीय कवि आशीष मित्तल ने अपनी हास्य और वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा. सहसंचालक सुरेंद्र मंगल व कार्यक्रम तैयारी में सहयोग के लिए वंशिका गोयल को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम मित्तल,अग्रवाल समिति के अध्यक्ष चौथमल मंगल, अग्रवाल युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष रवि गोयल, मंडल अध्यक्ष विष्णु मंगल, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अंकित गोयल, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष ममता गर्ग,पूर्व अध्यक्ष मंजू गोयल, रामावतार मंगल,ताराचंद मंगल व ब्रजकिशोर गोयल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. समाज के बच्चों द्वारा दी गई अभिनव प्रस्तुतियां के चलते श्रोता देर रात तक जमे रहे. अग्रसेन जयंती के तहत आज सुबह प्रभात फेरी भी निकाल गई.वही दिन में प्रतिभा एवं वयोवृद्ध सम्मान का आयोजन कर भव्य जुलूस निकाला जाएगा.
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}