trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12659952
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक सम्पन्न, तैयारी में जुटी पुलिस

  त्यौहारी सीजन के मध्यनजर सवाई माधोपुर शहर में शांति व्यवस्था एंव सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र की शहर पुलिस चौकी पर शांति समिति एंव सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई .

Advertisement
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक सम्पन्न, तैयारी में जुटी पुलिस
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 25, 2025, 12:10 PM IST
Share

Sawai Madhopur:  त्यौहारी सीजन के मध्यनजर सवाई माधोपुर शहर में शांति व्यवस्था एंव सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र की शहर पुलिस चौकी पर शांति समिति एंव सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तहसीलदार विनोद शर्मा, कोतवाल हरलाल सिंह मीणा सहित सीएलजी सदस्य एंव शहर के प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद रहे. 

इस दौरान एएसपी रामकुमार कस्वां ने कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि और होली का त्यौहार आ रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा शहरवासियों से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील है. बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. वहीं व्यापारियों ने त्यौहारी सीजन के दौरान शहर में मिलावटी घी, मावा आदि खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई करने की मांग की. 

जिस पर तहसीलदार विनोद शर्मा ने जल्द ही अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने का आश्वासन दिया . बैठक के दौरान शहर के प्रबुद्धजनों ने शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने , चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने ,सट्टा एंव अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. जिस पर पुलिस अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि आगामी दिनों में जल्दी इसे उचित कार्रवाई की जाएगी. बैठक के अंत में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि सभी त्योहार शांति और सद्भाव से मनाए जाएंगे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}