trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12603720
Home >>sawai-madhopur

Sawai Madhopur Weather: सवाई माधोपुर में भीषण बारिश से मची त्राहि-त्राहि, खराब मौसम के मंडरा रहा आकाशीय बिजली का खतरा, अलर्ट जारी

प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर सवाई माधोपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है .

Advertisement
Sawai Madhopur Weather: सवाई माधोपुर में भीषण बारिश से मची त्राहि-त्राहि, खराब मौसम के मंडरा रहा आकाशीय बिजली का खतरा, अलर्ट जारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 16, 2025, 01:03 PM IST
Share
SAWAI MADHOPUR: प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर सवाई माधोपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है . मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक सवाई माधोपुर जिले में बुधवार से ही रह रह कर कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश का दौर जारी है , बुधवार दोपहर से शुरू हुवा बारिश का रुक रुक कर रात भर चला ,बारिश के दौरान ही सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर के ठठेरा मोहल्ले में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई घटना सामने आई. 

 

 
आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत में छेद हो गया. वहीं मकान की लाइट की फिटिंग, बिजली का मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, इंवेटर सहित अन्य विधुत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये , इतना ही नही आस पास के करीब 8 से 10 घरों के भी बिजली उपकरण फूक गये . ठठेरा मोहल्ला निवासी त्रिलोक कुमार के मुताबिक बारिश के दौरान अचानक बिजली कड़कने की आवाज आई ओर घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई. इस दौरान उनके घर की छत में छेद हो गया. इसी के‌ साथ ही लाइट की फिटिंग, बिजली का मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, इंवेटर आदि बिजली उपकरण जल गये . वहीं इसी तरह मोहल्ले के करीब 8 से 10 घरों के भी बिजली उपकरण फूक गये . गनीमत ये रही कि आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानि नही हुई . 
 
पीड़ित परिवारों के लोग घटना को लेकर शहर पुलिस चौकी पहुँचे और घरों में हुए नुकसान की रपट लिखवाई है‌. मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से नुकसान की भरवाई करने के लिए मुआवजे की मांग की है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले भर में रह रह कर बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग द्वारा आज भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से जहाँ फसलों को फायदा मिलेगा वही सर्दी के तेवर तीखे हो गए है ,गलन ओर शीतलहर ने लोगो की दिनचर्या बिगाड़कर रख दी है. 

 

 
बारिश और कोहरे के चलते विजीवलती बेहद कम हो गई है जिससे वाहन चालकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . कड़ाके की ठंड ने लोगो की धूजणी छुड़ा दी है ,लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है वही अलाव का सहारा ले रहे है अधिकतर लोग घरों में दुबके बैठे है ,वही रोजमर्रा के लिए काम पर जाने वाले लोगो को कड़ाके की इस ठंड में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है .
Read More
{}{}