">
Khatu Shyam Mandir: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का शनिवार रात 10 बजे से बाबा श्याम के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहेंगे. इसके बाद रविवार शाम 5 बजे विशेष सेवा पूजा और महाआरती के पश्चात कपाट पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.शनिवार को अमावस्या के पावन अवसर पर बाबा श्याम का विशेष स्नान संपन्न हुआ. इस दौरान बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया. सतरंगी फूलों से सजे बाबा के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं मांगी और बाबा की पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: ताबड़तोड़ बारिश से भीगेगा उदयपुर, जयपुर से लेकर कोटा अजमेर में आंधी तूफान मचाएगा कहर
रविवार को सिंजारा पर्व के उपलक्ष्य में बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा आयोजित होगी. इस दौरान तिलक श्रृंगार और महाआरती की जाएगी. जिसके बाद शाम 5 बजे से बाबा के कपाट फिर से दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. 19 घंटे बाद बाबा श्याम के रू-ब-रू दर्शन करेंगे.
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने बाबा श्याम के किए दर्शन
सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री और सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे. उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में पूजा-अर्चना कर बाबा की चौखट पर शीश झुकाकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की.मंत्री संजय शर्मा का श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, सरपंच प्रभू सिंह गोगावास, ने प्रभारी मंत्री की अगवानी की. मंदिर दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.