Rajasthan News: सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बाबा श्याम के दर्शन किए. दाधीच ने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी से प्रताप सिंह चौहान ने पूजा अर्चना करवाई.
इसके बाद दाधीच होटल श्याम पहुंचे जहां भाजपा नेता पवन पुजारी के नेतृत्व में साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और पार्टी में संगठन चुनाव भी पर्व की तरह मना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है और आने वाले समय में बिजली और पानी के लिए राज्य अग्रणी हो जाएगा. अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समीक्षा के लिए बनाई गई कमेटी पर डोटासरा के बयान पर दाधीच ने कहा कि डोटासरा तोता मंत्री हैं और उनके बयान को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कॉलेज खोले दिए लेकिन उनमें अध्यापक नहीं है. सरकार इनकी समीक्षा करेगी और बच्चों को शिक्षा देने के तमाम व सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रयास किए जाएंगे.
बता दें कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा को लेकर चल रही सियासत में BJP विधायक गोपाल शर्मा भी आए गए हैं. विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चुप रहने की सलाह देते हुए कहा कि डोटासरा राजस्थान BJP का विरोध करते-करते राजस्थान का विरोध कर रहे हैं, इसलिए उनके चुप रहने से राजस्थान की जनता का भला होगा.
प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए समिति गठित होने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस के सवालों पर BJP नेताओं ने पलटवार किए हैं. कांग्रेस पर हमला करने वालों में सिविल लाइंस से BJP विधायक डॉ गोपाल शर्मा भी शामिल हो गए हैं.
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा,'' ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महात्मा गांधी के नाम को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ जोड़ दिया. यह कांग्रेस का कितना बड़ा अपराध है. जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय आंदोलन की अगुवाई करते रहे, संकल्प करते रहे कि ब्रिटिश शासन चला जाए, राज्य की कांग्रेस सरकार ने उनके नाम पर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल दी. सबसे बड़ी गलती तो यह है.''