Sikar News: फतेहपुर की एतिहासिक बुधगिरी मढी पर महाशिवरात्री पर लोकदेवता बुधगिरी जी के 219वें निर्वाण दिवस आयोजित लक्खी मेले में श्रद्धा और आस्था का सैलाब देखने को मिला.
सुबह से लेकर देर रात्री तक फतेहपुर लक्ष्मगणढ रामगढ आदि कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र से लाखो लोंगो ने संत श्री बुधगिरी बाबा की समाधि को नमन कर मां हिगंलाज के दर्शन कर मढ़ी पीठाधीश्वर मंहत दिनेशगिरी से आर्शीवाद लिया . इस दौरान शिवालय में भगवान भोलेनाथ की विशेष सजावट कर की महाआरती की गई . तथा रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन मंहत दिनेश गिरि महाराज के सानिध्य में किया गया.
आयोजित मेले में ढप मंडलियों ने दी फागोत्सव की प्रस्तुतियां
फतेहपुर की विभिन्न ढप मंडलिया कस्बे से चंग,बांसुरी पर लोक कलाओ और लोक गीतों की प्रस्तुतियां देती हुई आती है और बुधगिरी मढी पर फाल्गुनी गीत,भजनों आदि की प्रस्तुतियां गोवत्स मंडली,बजरंग कला मंडल.
महादेव कला मंडल,शेखावाटी कला मंडल,लक्ष्मणगढ कला मंडल,युवा एवं सांस्कृतिक कला मंडल आदि मंडलियों के लोक कलाकारों ने चंग,ढप,बांसुरी,अलगोजा पर पांच घंटें से अधिक समय तक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया . इस दौरान भाजपा नेता श्रवण चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड सहित कई जनप्रतिनिधियो व लोगों ने दर्शन कर धोक लगाई.
ये भी पढ़ें
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!