Sikar News: लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने लक्ष्मणगढ़ में पान मसाले के बड़े व्यापारी के यहां हथियारों से ली लूट की वारदात की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पांच युवको द्वारा कस्बे में कबूतर चौक के पास पान मसाले की एजेंसी अन्य वस्तु के बड़े थोक व्यापारी की दुकान से व्यापारी द्वारा केश कलेक्शन राशि का बैग मोटरसाइकिल पर लेकर रवाना होने उसके घर तक आने-जाने के रास्ते पर लूट के मकसद से तीन-चार दिन से निरंतर रैकी की जा चुकी है.
सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने व्यापारी के घर आने जाने के दौरान डकैती करने की योजना बनाते हैं. इलियास उर्फ ढोमा, जयप्रकाश उर्फ जेपी, कमलेश कुमार विनोद उर्फ टिल्या तथा प्रदीप बगड़िया उर्फ बुल्या कोड डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा में कारतूस, हूबहू पिस्टल की तरह लगने वाले पिस्टन नुमा लाइटर, रिवाल्वर की तरह लगने वाली एयर गन, व्यापारी की आंख में डालने के लिए प्रयोग किए जाने वाली मिर्ची पाउडर व वाइजर पाइप तथा बिना नंबर पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार वी विजयपाल की हेमभ भूमिका रही. गिरफ्तार बदमाशों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.