trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12697109
Home >>Sikar

Sikar News: लूट की योजना बनाते 5 बदमाश हुए गिरफ्तार, पान मसाले के व्यापारी को बनाया था निशाना

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ में बड़ी कार्रवाई! लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने पान मसाले के बड़े व्यापारी के यहां हथियारों से लूट की वारदात की योजना बनाते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है! 
 

Advertisement
Sikar News: लूट की योजना बनाते 5 बदमाश हुए गिरफ्तार, पान मसाले के व्यापारी को बनाया था निशाना
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 08:06 AM IST
Share

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने लक्ष्मणगढ़ में पान मसाले के बड़े व्यापारी के यहां हथियारों से ली लूट की वारदात की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: बस कुछ ही देर में बारिश से भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, आंधी-तूफान के साथ आसमान से गिरेंगे ओले

लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पांच युवको द्वारा कस्बे में कबूतर चौक के पास पान मसाले की एजेंसी अन्य वस्तु के बड़े थोक व्यापारी की दुकान से व्यापारी द्वारा केश कलेक्शन राशि का बैग मोटरसाइकिल पर लेकर रवाना होने उसके घर तक आने-जाने के रास्ते पर लूट के मकसद से तीन-चार दिन से निरंतर रैकी की जा चुकी है. 

सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने व्यापारी के घर आने जाने के दौरान डकैती करने की योजना बनाते हैं. इलियास उर्फ ढोमा, जयप्रकाश उर्फ जेपी, कमलेश कुमार विनोद उर्फ टिल्या तथा प्रदीप बगड़िया उर्फ बुल्या कोड डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा में कारतूस, हूबहू पिस्टल की तरह लगने वाले पिस्टन नुमा लाइटर, रिवाल्वर की तरह लगने वाली एयर गन, व्यापारी की आंख में डालने के लिए प्रयोग किए जाने वाली मिर्ची पाउडर व वाइजर पाइप तथा बिना नंबर पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार वी विजयपाल की हेमभ भूमिका रही. गिरफ्तार बदमाशों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: रोड लाइट बिल को लेकर राजसमंद नगर परिषद और AVVNL आमने-सामने,  विवाद के बाद कार्यालय पर कचरा डाला

 

Read More
{}{}