trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12573216
Home >>Sikar

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- कक्षा 5वीं और 8वीं के असफल विद्यार्थियों को नहीं किया जाएगा प्रमोट

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कक्षा 5वीं और 8वीं के असफल विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Madan Dilawar
Madan Dilawar
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Dec 24, 2024, 08:59 PM IST
Share

Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का पहला वर्ष सफलता का वर्ष रहा है. 

मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ''मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने पार्टी के घोषणा पत्र के 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे कर लिए हैं. ERCP परियोजना को BJP सरकार ने पूरा किया है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

इससे सिंचाई और पेयजल की समस्या का समाधान होगा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने इस परियोजना को लेकर जनता को गुमराह किया और झूठा प्रचार किया.''

मंत्री दिलावर ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए पहले दिन से ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की. इसके अलावा, पहले बजट की घोषणाओं को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को जिलों में भेजा.

मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में 7 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है, जिनकी देखभाल के लिए 200 पौधों पर एक कर्मचारी नियुक्त किया गया है. अंत्योदय योजना के तहत भाजपा सरकार ने 21,000 घुमंतु परिवारों को घर बनाने के लिए पट्टे जारी किए हैं.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि  शेष परिवारों को केंद्र सरकार के सहयोग से मकान दिए जाएंगे.  इस दौरान मंत्री दिलावर ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर के संसद सदस्य बनने में बाधा डाली, उनकी तस्वीर संसद में लगाने से रोकी. साथ ही उनके अंतिम संस्कार को राजघाट पर नहीं होने दिया.

शिक्षा के क्षेत्र को लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि यदि छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं में असफल रहते हैं तो विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा. इससे अध्यापकों को इन कक्षाओं के बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, जिला महामंत्री संजय सैनी, डॉ. बलवंत सिंह चिराणा, और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

Read More
{}{}