Khatu shyam ji: राजस्थान में सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के तिलक श्रृंगार के बाद रविवार को मंदिर पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. 19 घंटे के लंबे इंतजार के बाद पट खुलते ही लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के एक पल के दिव्य दर्शन कर बाबा से दुआएं मांगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: साल 2024 में घर से घायब हुआ था लड़का, 21 महीने बाद पुलिस ने...
रविवार 30 मार्च को शाम 5 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही 75 फीट की 14 लाइनों में भक्त कतारबद्ध होकर बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचे. भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ दर्शन किए और अपनी मनोकामनाएं बाबा के चरणों में अर्पित की.
इस दौरान रींगस से पैदल यात्रा कर करीब 250 श्याम भक्तों ने अपनी मन्नत का 251 फीट लंबा निशान बाबा श्याम को अर्पित किया. जिससे मंदिर परिसर श्याम के जयकारे से भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा. तिलक श्रृंगार के बाद बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने मंगलकामनाओं के लिए प्रार्थना की.
भले ही मंदिर के पट दिनभर बंद रहो, लेकिन दिनभर भक्तों का आने-जाने का सिलसिला लगा रहा. मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीश्याम मंदिर कमेटी द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए थे. कमेटी के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, जिससे श्रद्धालु सुगमता से बाबा के दर्शन कर सके.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!