trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669960
Home >>Sikar

Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला का छठवां दिन, उमड़ रहा आस्था और श्रद्धा सैलाब

Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम बाबा का फाल्गुनी लक्खी मेला का छठवां दिन है. खाटू नगरी बाबा श्याम के रंग में सराबोर और है जिधर देखो उधर ही श्याम प्रेमी हाथों में निशान ले और बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटू धाम पहुंच रहे हैं. 

Advertisement
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 05, 2025, 02:24 PM IST
Share

Khatu Shyam Ji: करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र खाटू श्याम बाबा का फाल्गुनी लक्खी मेला का छठवां दिन है. मेले में श्याम भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. 

खाटू नगरी बाबा श्याम के रंग में सराबोर और है जिधर देखो उधर ही श्याम प्रेमी हाथों में निशान ले और बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटू धाम पहुंच रहे हैं. साथ ही बाबा श्याम के दर्शन कर मनौतिया मांग रहे हैं.

बाबा श्याम का आज भव्य आलोकिक फूलों से श्रृंगार किया गया है. वहीं, मंदिर की भी शानदार सजावट की गई है, जो काफी मनमोहक है. श्याम प्रेमी 14 लाइनों से बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. प्रशासन मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन की ओर से इस बार वीआइपी दर्शन पर पूर्ण तैयार रोक है.

श्याम प्रेमी बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए 14 लाइनों से बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. करीबन 7000 पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था संभाले हुए है. खाटू नगरी में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं, तो वहीं 400 सीसीटीवी कैमरा से पूरी खाटू नगरी की निगरानी की जा रही है.

यातायात की तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं तो श्याम भक्तों को पेयजल के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से व्यवस्था की गई है. फिलहाल श्याम प्रेमियों के जत्थे जयकारे लगाते हुए खाटू नगरी पहुंच रहे हैं. खाटू नगरी में फिलहाल आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमड़ा हुआ है. 

बता दें कि खाटू नगरी में 28 फरवरी से बाबा का लक्खी मेला लगा हुआ, जो आने वाली 11 मार्च तक चलेगा. इस दौरान बाबा के दरबार में लगातार भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.  

Read More
{}{}