Sikar News: चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रही है. ऐसे भक्त मंदिर-मंदिर जाकर अपने आराध्य से आशीर्वाद और सुख समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं. लेकिन इस खास अवसर पर खाटू श्याम जी के भक्तों को निराश होना पड़ेगा. जी हां, नवरात्र के पहले दिन...पूरे दिन के लिए श्याम बाबा का दरबार भक्तों के लिए बंद रहने वाला है.
सीकर के खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध श्री श्याम बाबा मंदिर में सिंजारा पर्व पर बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया जाएगा, जिसके चलते मंदिर 19 घंटे बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 29 मार्च की रात 10 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है शराब
30 मार्च को पूरे दिन बाबा के दर्शन नहीं होंगे, क्योंकि विशेष सेवा पूजा, तिलक और भव्य श्रृंगार किया जाएगा. श्रद्धालु 30 मार्च की शाम 5 बजे से बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि भक्त जन 30 मार्च को शाम पांच बजे ही मंदिर पहुंचकर दर्शन कर सकेंगे.
इस दौरान बाबा श्याम की विशेष पूजा और उनका तिलक-श्रृंगार होता है. बाबा श्याम हर महीने दो रूपों में अपने दर्शन देते हैं. एक कृष्ण पक्ष में श्याम वर्ण (पीले रंग) में और दूसरा शुक्ल पक्ष की शुरुआत में 7 दिनों तक पूर्ण शालिग्राम (काले रंग) के रूप में. एक महीने में वे 23 दिनों तक श्याम वर्ण में लोगों को आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद अमावस्या के दिन बाबा का अलग-अलग तरह के द्रव्यों से अभिषेक होता है. जिसके बाद मूर्ति अपने मूल स्वरूप यानी शालिग्राम वर्ण में दिखाई देने लगती है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!