trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12677671
Home >>Sikar

Lakhi Mela 2025: खाटू श्याम लक्खी मेले में इस साल क्यों पहुंचे कम श्रद्धालु ? जानिए वजह

Khatu Shyam ji Lakhi Mela 2025: सीकर के खाटूधाम में 12 दिन चला बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस बार करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे, जो पिछले साल की तुलना में 10 लाख कम रहे. श्रद्धालुओं की कमी का कारण...

Advertisement
Khatu Shyam Ji
Khatu Shyam Ji
Pratiksha Maurya|Updated: Mar 11, 2025, 07:53 PM IST
Share

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूधाम में बाबा श्याम का 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन अवसर पर बाबा श्याम की परंपरागत भोग आरती की गई और प्रसिद्ध सूरजगढ़ का निशान बाबा के दरबार में चढ़ाया गया. यह मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था. मंदिर कमेटी के अनुसार, इस बार मेले में देशभर से लगभग 20 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे, जो कि पिछले साल की तुलना में 10 लाख कम हैं. पिछले साल मेले में करीब 30 लाख भक्त शामिल हुए थे.

बाबा की भोग आरती कर मेले के समापन
मंदिर प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को द्वादशी के अवसर पर बाबा को खीर और चूरमे का भोग अर्पित किया गया. मंदिर में छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई गई, जिसके बाद बाबा की भोग आरती कर मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की गई. समापन के बाद बड़ी संख्या में भक्त अपने-अपने घर लौटने लगे, वहीं हजारों भक्त खाटू में रुककर बाबा श्याम के साथ होली खेलने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ये भक्त होली मनाने के बाद ही श्याम नगरी से रवाना होंगे.

इन कारणों से घटी श्रद्धालुओं की संख्या
इस बार मेले में भक्तों की संख्या कम रहने के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. मेले में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद थे, जिससे विशेष व्यवस्था की उम्मीद रखने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. जिला प्रशासन के सख्त रवैये और बाजारों के दो दिन बंद रहने से भी असुविधा महसूस की गई. इसके अलावा राजस्थान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के कारण छात्र और उनके परिजन मेले में शामिल नहीं हो सके. वहीं, मेले की शुरुआत महाकुंभ के ठीक दो दिन बाद होने से भी श्रद्धालुओं का रुझान कम रहा.

ये भी पढ़ें- Weather Update: होली पर फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम! तूफानी बारिश के साथ गिरेंगे ओले

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}