trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667792
Home >>Sikar

खाटू श्याम लक्खी मेले में 'हिटलर शासन', कचरे से भरे ऑटो टिपर खड़े करके हो रहा विरोध

Khatu Shyam Ji: बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की सख्ती और हिटलरशाही रवैये ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.सफाई कर्मचारियों ने कचरे से भरे ऑटो टिपर को अस्पताल चौराहे पर खड़ाकर विरोध जताया. 

Advertisement
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 03, 2025, 04:06 PM IST
Share

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की सख्ती और हिटलरशाही रवैये ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. पुलिस की कड़ी सख्ताई के चलते नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को अपनी नियमित सप्लाई और सफाई कार्य करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सफाई कर्मचारियों ने कचरे से भरे ऑटो टिपर को अस्पताल चौराहे पर खड़ाकर विरोध जताया और मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. 

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ईओ देवेंद्र कुमार जिंदल ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया. वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी धरनार्थियों को आश्वासन दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने मेला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पास को भी मान्यता देने से इनकार कर दिया, जिससे प्रशासन और पुलिस के बीच तनातनी और बढ़ गई. 

मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर की ओर से इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है. फिलहाल पुलिस की इस हठधर्मिता और नगर पालिका की बेबसी ने मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही समाधान निकलेगा, ताकि बाबा श्याम का यह पावन मेला निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके. 

बता दें कि 28 फरवरी से खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले की शुरुआत हुई थी, जिसके चलते यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ये मेला 11 मार्च तक चलेगा. इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त आने की उम्मीद है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. 

Read More
{}{}