trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669009
Home >>Sikar

Khatu Shyam Ji: श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, खुली दुकानें और बाजारों में फिर से लौटी रौनक

Khatu Shyam Ji: सीकर खाटू श्याम जी मेले में दूसरे दिन व्यापारियों की हड़ताल समाप्त हो गई, जिससे कस्बे में फिर से रौनक लौट आई. व्यापारियों ने पहले दिन अपनी मांगों को लेकर दुकानें बंद रखी थी. 

Advertisement
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 04, 2025, 05:10 PM IST
Share

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर खाटू श्याम जी मेले में दूसरे दिन व्यापारियों की हड़ताल समाप्त हो गई, जिससे कस्बे में फिर से रौनक लौट आई. व्यापारियों और प्रशासन के बीच वार्ता सफल रही, जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकानें खोलने का फैसला किया. 

व्यापारियों ने पहले दिन अपनी मांगों को लेकर दुकानें बंद रखी थीं, जिससे मेले में आए श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी. हड़ताल के कारण कई जरूरी सेवाएं भी बाधित हो गई थीं. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और आईजी अजय पाल लांबा व संभागीय आयुक्त पूनम बंसल ने व्यापारियों के साथ बैठक की.

बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रखीं, जिसमें सुविधाओं में सुधार और सुरक्षा बढ़ाने की मांग प्रमुख थी. प्रशासन ने व्यापारियों को उचित समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

हड़ताल समाप्त होते ही कस्बे में दुकानें खुलने लगीं और श्रद्धालुओं को राहत मिली. मेले में दोबारा चहल-पहल शुरू हो गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. 

प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि आगे से व्यापारियों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने. 

बैठक में कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, खाटू श्याम जी मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर सहित खाटू श्याम जी व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे. 

  
बता दें कि खाटू श्याम जी में 28 फरवरी से मेला चल रहा है, जो आने वाली 11 मार्च को समाप्त होगा. इसके बाद 14 मार्च को बाबा के दरबार में होली खेली जाएगी. इस दौरान ही बाबा की खजाना भी लूटा जाएगा. 

 

Read More
{}{}