Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा कार और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. हादसा जिले के एनएच 48 के पास हुआ, जिससे नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
कोटपूतली के मालपुरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा तब हुआ जब खाटू श्याम जी की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की कार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराए. इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही, ट्रेलर चालक भी घायल हो गया.
इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. इनमें कार सवार 4 लोग और ट्रेलर सवार 2 अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस ने घायलों को तुरंत राजकीय बीडियम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जयपुर रेफर कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में सावधानी से जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का सही पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान को मिलेगी नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा