trendingPhotos2441597/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

खाटू श्याम जी के दर्शन करने से पहले 'बाबा के मुनीम' से चाहिए मिलना

Khatu Shyam Ji: राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि श्याम जी के दर्शन से पहले क्या करना चाहिए? 

 

Share
Advertisement
1/5
कुलदेवता
कुलदेवता

राजस्थान के सीकर जिले से केवल 43 किमी दूर खाटू गांव में मंदिर है. इस मंदिर में कृष्ण और बर्बरीक की पूजा होती है. श्याम बाबा को लोग कुलदेवता के रूप में पूजा की जाता है. 

2/5
महान योद्धा
महान योद्धा

कहानियों के अनुसार, मंदिर में बाबा का असली सिर रखा है, जो एक महान योद्धा थे. कहते हैं कि महाभारत के युद्ध के दौरान बर्बरीक ने अपना शीश काटकर श्रीकृष्ण को गुरु दक्षिणा दी थी. 

 

3/5
आलू सिंह जी
आलू सिंह जी

आज के समय में बाबा का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि खाटू श्याम जी के दर्शन करने से पहले उनके मुनीम जी (आलू सिंह जी) के दर्शन करने चाहिए. 

4/5
इच्छा
इच्छा

कहते हैं कि आलू सिंह जी महाराज दर्शन करने के बाद बाबा के दर्शन करने चाहिए, इससे इच्छा जल्दी पूरी होती है. 

5/5
परम भक्त
परम भक्त

आलू सिंह जी खाटू श्याम के परम भक्त थे, जिनका जन्म खाटू में साल 1916 में हुआ था. आलू सिंह जी का नाम बाबा की आरती में कई बार आता है.     डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.





Read More