trendingPhotos2700658/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

Rajasthan Crime: 5 महीने की जुड़वा बच्चियों के हत्यारे पिता का पुलिस ने निकाला जुलूस, आरोपी बोला- मुझे फांसी देनी चाहिए मैं...

Rajasthan Crime: राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आरोपी पिता अशोक ने अपनी दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक जुलूस निकाला. 

 

Share
Advertisement
1/6

सीकर जिले में नीमकाथाना में आरोपी पिता अशोक ने अपनी दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक उसका जुलूस निकाला. 

 

2/6

जुलूस के दौरान आरोपी पिता लोगों से माफी मांगता रहा. वह बोलता रहा कि मैं कंस आदमी हूं. मैंने गलत किया है, मुझे फांसी देनी चाहिए. मैं दुनिया में किसी को मुंह नहीं दिखा सकता. मैं बेकार आदमी हूं. करीब 300 मीटर के पैदल जुलूस में हत्यारा अशोक लड़खड़ाते हुए चल रहा था.

 

3/6

27 मार्च को आरोपी पिता अशोक ने अपनी 5 महीने की दो मासूम जुड़वा बेटियों जुड़वां बेटी निधि और नव्या की फर्श पर पटककर हत्या कर दी. आरोपी दोपहर में पत्नी अनीता के साथ दोनों बेटियों को जिला अस्पताल में टीका लगवाकर लाया था.  घर में जाते ही सास बनारसी ने अनीता को ताने मारने शुरू कर दिए कि लड़कियां ही लड़कियां पैदा कर दी. इनको कौन पालेगा? वंश कैसे आगे बढ़ेगा?

 

4/6

अनीता ने पलटकर जवाब दे दिया. कहा कि मेरी क्या गलती है? इतना कहकर मैं कमरे में चली गई और बेटियों को दूध पिलाने लगी, तभी अशोक कमरे में आ गया और चिल्ला कर बोला रोज-रोज का झगड़ा तुम्हारी वजह से होता है. अगर तूने बेटा पैदा किया होता, तो ऐसा नहीं होता. आज मैं इन दोनों को ही खत्म कर देता हूं.

 

5/6

जब तक अनीता कुछ समझ पाती उससे पहले ही अशोक ने पहले निधि का पैर पकड़ा और उसका सिर फर्श पर मारा. इसके बाद जब वह बाहर भागी तो सास ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद अशोक ने नव्या को भी जमीन पर पटक दिया. इसके बाद घर से दो किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दोनों के शवों को दफना दिया.

 

6/6

कोतवाली थाने की CI सुनीता बॉयल ने कहा कि पुलिस ने हत्यारे पिता को 28 मार्च को गिरफ्तार किया और 29 मार्च को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था. रिमांड पूरा होने के बाद रविवार को अवकाशकालीन कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया.

 





Read More