trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669753
Home >>Sikar

Rajasthan Accident: खाटूश्याम जी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल, एक की मौके पर मौत

Rajasthan Accident: सीकर जिले में अजीतगढ़ कस्बे के निकट शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित काकड़ वाले बालाजी मंदिर के पास खाटूश्याम जी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.  

Advertisement
Rajasthan Accident
Rajasthan Accident
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 05, 2025, 12:04 PM IST
Share

Rajasthan Accident: राजस्थान के सीकर जिले में अजीतगढ़ कस्बे के निकट शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित काकड़ वाले बालाजी मंदिर के पास खाटूश्याम जी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: JDA ने आवासीय योजना में असफल आवेदकों का इंतजार खत्म, नामांकन राशि...

इनमें से एक महिला की मौत हो गई एवं आठ लोगों को जयपुर रेफर किया गया. अजीतगढ़ पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल मालीराम ने बताया कि अलवर जिले के शुक्लाकाबास एवं आसपास के गांव के लोग खाटूश्याम जी मेले में श्यामजी के दर्शन कर शाम वापस अपने गांव शुक्लाकाबास गाड़ी में जा रहे थे.

तो अचानक अजीतगढ़ के आगे शाहपुरा सड़क मार्ग स्थित काकड़ वाले बालाजी मंदिर के पास एक गढ्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटते ही चीखने चिल्लाने की आवाज जोर-जोर से आने लग गई, जिस कारण आसपास के लोग एवं टोलकर्मी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एवं अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. 

सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से निजी वाहनों में सभी घायलों को अजीतगढ़ के उपजिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया. पुलिस की दूसरी टीम ने पलटी गई गाड़ी को सड़क मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू करवाया. 

जैसे-जैसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते रहे, तो अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अशोक कुमावत, डॉ विजय सैनी, डॉ मनीष जांगिड़, डॉ अनीता अटल, डॉ राजेश बाजिय एवं अस्पताल की पूरी चिकित्सा कर्मियों की टीम उपचार में जुट गई. पीएमओ डॉ अशोक कुमावत ने बताया कि अभी तक भी कई मरीजों का उपचार अस्पताल में जारी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}