Rajasthan Crime: राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आरोपी पिता अशोक ने अपनी दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया और आज जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक उसका जुलूस निकाला.
यह भी पढ़ें- Jaipur News: दुर्गापुरा के गायत्री नगर B स्थित बने फ्लैट में लगी भीषण आग
आरोपी अशोक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि वह दुनिया का सबसे बड़ा कंस है और उसने बहुत गलत काम किया उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उसने आगे कहा कि वह बहुत बेकार आदमी है और दुनिया में किसी को मुंह नहीं दिखा सकता. उसका समय खराब चल रहा है इस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.
बता दें 27 मार्च को आरोपी पिता अशोक ने अपनी 5 महीने की दो मासूम जुड़वा बेटियों की फर्श पर पटककर हत्या कर दी थी. हत्या की वजह केवल यह थी कि वह बेटे की लालसा रखता था, लेकिन 5 महीने पहले उसके दो बेटियां हो गई, जिससे वह नाराज था.
गुरुवार को अस्पताल में दोनों बच्चियों को टीका लगवाकर घर आया दोपहर करीब 3 बजे रोज की तरह अशोक की पत्नी अनिता सास बनारसी देवी के ताने सुन रही थी-बेटियां दी है, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा? उस दिन अनीता ने सास को पलटकर जवाब दे दिया.
अशोक ने अपनी मां बनारसी देवी के उकसाने पर अनीता को पीटा और मासूम जुड़वा बेटियों को बेड से उठाकर फर्स पर पटक दिया. उसके बाद दोनों बेटियों को परिजन अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों को कलेक्ट्रेट के पास जोहड़ में खड्डा खोदकर दफना दिया.
मृतक बच्चियों के मामा सुनील यादव ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. घटना की सूचना पर रात को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और जहां पर दोनों बच्चियों को दफनाया गया था उस जगह को सीज कर आरोपी पिता को रात में गिरफ्तार किया.
सुबह पुलिस प्रशासन दोनों मासूम बच्चों को निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे 1 दिन के पीछे रिमांड पर भेजा गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूला आज आरोपी को फिर संग्रहालय में पेश किया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!