Rajasthan News: राजस्थान के नीमकाथाना में निजी बस चालक ने सवारियों को लेकर हरियाणा रोडवेज बस चालक और परिचालक से मारपीट कर ली. निजी बस चालक मारपीट कर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर हरियाणा रोडवेज के चालक और सवारियों ने रोडवेज को सड़क के बीच मे खड़ा कर जाम लगा दिया. जाम की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
आधे घंटे तक सड़क पर लगा रहा जाम
पुलिस ने ड्राइवर और सवारियों से समझाइश की, लेकिन सवारियां कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए. वहीं, पुलिस के साथ भी गहमागहमी हुई. ऐसे में करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. वहीं जाम लगने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कारवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
रोडवेज बस के चालक नरेश कुमार ने बताया कि बस खाटूश्यामजी से चलकर नीमकाथाना रोडवेज बस स्टैंड से नारनोल के लिए रवाना हो रही थी. जैसे ही बस डिपो के बाहर निकली, तो निजी बस से ड्राइवर और उसके साथ 3 लोग और आए. आते ही ड्राइवर के साथ मारपीट की. मारपीट में ड्राइवर के मुंह में चोट आई है.
15 हजार रुपये भी छीन ले गया निजी बस चालक
रोडवेज बस के परिचालक रमेश कुमार ने बताया कि निजी बस चालक ने 15 हजार रुपये भी छीन ली ले गए. आक्रोशित सवारियों ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने आधे घंटे बाद जाम खुलवाया.
पढ़ें सीकर की एक और अहम खबर
Sikar News: तोरण द्वार पर खड़े टैंपो में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी
सीकर जिला खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध श्री श्याम तोरणद्वार के पास खड़े एक लोडिंग टेंपो में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई. टेंपो में सवार श्याम भक्त दर्शन कर लौट रहे थे और तोरण द्वार के पास सेल्फी ले रहे थे, तभी टैंपो में अचानक आग पकड़ ली. आग लगते ही श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची नगरपालिका खाटूश्यामजी की दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जो कि एक बड़ी राहत की बात है. हालांकि, टैंपो के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लगभग 25 बैग, कपड़े, गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया. खाटूश्यामजी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं और यहां पर सेल्फी लेते है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग भी उठ रही है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष के आरोपों पर सीएम भजनलाल का करारा जवाब, बोले- जनता सब जानती है...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!