Rajasthan Crime: राजस्थान के सीकर शहर के सालासर बस स्टैंड पर बीती देर रात तेज गति से बाइक चला रहे युवकों को रोकना राहगीरों और दुकानदारों को महंगा पड़ गया.
तेज गति से बाइक चला रहे युवकों को जब स्थानीय लोगों ने तेज गति से बाइक नहीं चलने के लिए टोका और कहां सुनी हुई. इसके बाद बाइक सवार युवा के अपने अन्य करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ वापस घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
बाइक पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सालासर बस स्टैंड पर स्थित निर्मल मेडिकल पॉइंट पर पथराव करते हुए दुकानदार धीरज मटोलिया और उसके अन्य दोस्त प्रतीक के साथ मारपीट की.
घटना में प्रतीक मटोलिया को हाथ व पैर में चोट आई है. घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक युवक को राउंडअप कर कोतवाली थाने ले गई.
फिलहाल पीड़ित प्रतीक मटोलिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
स्थानीय निवासी स्वदेश शर्मा ने बताया कि देर रात सालासर बस स्टैंड पर कुछ बाइक सवार तेज गति से बाइक चला रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें तेज गति से बाइक नहीं चलने के लिए टोक दिया, जिससे आपसी कहासुनी हुई और बाइक सवार युवक उसे समय तो वापस चले गए.
वहीं, कुछ देर बाद करीब एक दर्जन से ज्यादा बाइक सवार बदमाश वापस से सालासर स्टैंड पहुंचे और राहगीरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इस दौरान सालासर स्टैंड पर स्थित निर्मल मेडिकल पॉइंट के धीरज मटोलिया और उसके साथी प्रतीक मटोलिया ने बीच बचाव किया तो बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
बाइक सवार बदमाशों ने उनकी दुकान पर पत्थर बाजी करते हुए दुकान जल्द बंद करने की भी चेतावनी दी. स्थानीय निवासी स्वदेश शर्मा ने कहा कि होली के दिन भी देर रात दूध रोड पर सामाजिक तत्वों की ओर से पथराव और मारपीट जैसी घटना की गई थी. आज एक बार फिर सालासर स्टैंड पर पथराव और मारपीट की घटना हुई है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस से दोनों मामलों में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई है.