trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698704
Home >>Sikar

Sikar News: राजस्थान दिवस और हिंदू नव वर्ष, सीकर में भाजपा के कार्यक्रम, निकलेगी रैली

सीकर जिले में प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान दिवस पर आयोजित हो रहे सात दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर आज सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा कार्यकर्ता मीडिया से रूबरू हुए.

Advertisement
Sikar News: राजस्थान दिवस और हिंदू नव वर्ष, सीकर में भाजपा के कार्यक्रम, निकलेगी रैली
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 29, 2025, 12:36 PM IST
Share

Sikar News: सीकर जिले में प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान दिवस पर आयोजित हो रहे सात दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर आज सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा कार्यकर्ता मीडिया से रूबरू हुए. पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने राजस्थान दिवस के अवसर पर सीकर जिले में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए हिंदू नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी साझा की. 

इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से हिंदू नव वर्ष के स्वागत को लेकर किया जा रहे विभिन्न कार्य कर्मों के बारे में भी बताया. भाजपा की ओर से सीकर जिले में हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी दीपोत्सव व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. वही हिंदू नव वर्ष को लेकर 30 मार्च को शहर के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री की मां की बात कार्यक्रम सुना जाएगा और राजस्थान दिवस पर धमाल का आयोजन होगा. दोपहर 2:30 बजे शहर के रामलीला मैदान से सर्व समाज की ओर से भगवा वाहन रैली भी शहर में निकाली जाएगी.

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान दिवस पर एक सप्ताह तक विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्यक्रम पूरे प्रदेश स्तर पर आयोजित किए गए है. प्रदेश के सभी संभाग और जिलों में 7 दिन तक राजस्थान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री पहुंचे और जिला स्तर पर मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे. पूरे प्रदेश में योजनाओं को लेकर बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. 

सरकार की योजनाओं और किसान, महिला, युवा और युवाओं को 7000 प्रमाण पत्र देने का कार्य हो, चाहे किसानों को पैसा बांटने की बात हो, इन सबों कामों को मुख्यमंत्री ने किया. इसके साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहन देने का काम भी किया गया है. 

उन्होंने बताया कि कल राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मंत्री जिले के प्रभारी संजय शर्मा भी सीकर आएंगे. इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष व राजस्थान दिवस के अवसर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने भी चैत्र प्रतिपदा के दिन ही राजस्थान के स्थापना दिवस मनाने का निश्चय किया, ताकि भारतीय परंपराओं का ध्यान रखा जा सके और भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री की इस पहल की भी सराहना करते हुए आभार जताया.

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ में बताया कि सरकार की ओर से राजस्थान दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी हिंदू नव वर्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के जाट बाजार में 29 मार्च को शाम के समय आतिशबाजी कर मिठाइयां बाती जाएगी और दीपक उत्सव के माध्यम से हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. 

इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जैन भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शहर के गोपीनाथ जी मंदिर में भाजपा के कार्य करता पहुंचकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का तिलकार्चन कर स्वागत करेंगे और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे. 30 मार्च को सुबह रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुना जाएगा. 

इसके बाद राजस्थान दिवस व नव वर्ष के शुरू होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से फागोत्सव उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वही नव वर्ष की बेला पर दोपहर 2:30 बजे शहर के रामलीला मैदान से शहर में भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी. भगवा वाहन रैली में सर्व समाज के लोग रामलीला मैदान से रवाना होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचेंगे. भगवा रैली के दौरान 11 डीजे भी शामिल रहेंगे. इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी, नेमीचंद कुमावत, राजेश रोलन सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Read More
{}{}