trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12036535
Home >>Sikar

Rajasthan- झाबरसिंह खर्रा के मंत्री बनने पर बेटे और पत्नी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा-किसान के बेटे को मंत्री बनाकर दिया तोहफा

Jhabar Singh Kharra: विधायक झाबरसिंह खर्रा के मंत्री बनने के बाद विधायक पत्नी शांति देवी तथा पुत्र अजय सिंह खर्रा का बयान,प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार,कहा कि क्षेत्र की जनता का आभार, विकास के करेगें नये आयाम स्थापित करेंगे. 

Advertisement
Jhabar Singh Kharra wife
Jhabar Singh Kharra wife
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Dec 30, 2023, 09:13 PM IST
Share

Jhabar Singh Kharra: सीकर के श्रीमाधोपुर विधानसभा से विधायक झाबरसिंह खर्रा को मंत्री मण्डल में शनिवार को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाने के बाद भाजपाईयों में खुशी का माहौल हैं,तो वहीं मंत्री के पैतृक गांव भारणी में उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं देने तथा मिठाई खिलाने को लेकर कार्यकर्ताओं का सिलसिला जारी है.

 कार्यकर्ता भारणी गांव पहुंचकर मंत्री पत्नी शांति देवी तथा उनके पुत्र अजय सिंह खर्रा को मिठाई खिलाकर और जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में डीजे के साथ  मंत्री पुत्र अजय सिंह खर्रा को साफा एवं माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए डीजे पर जमकर डांस किया. 

भाजपा कार्यकर्ता ने हाथों में भाजपा के झंडे लेकर खुश नजर आए. वही मीडिया से बातचीत में मंत्री पत्नी शांति देवी ने कहा कि मोदी जी ने किसान के बेटे तथा आमजन के मसीहा को मंत्री बनाकर एक तोहफा दिया है. 

भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व तथा जनता का उन्होंने आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि , क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे. क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. वहीं मंत्री पुत्र अजय सिंह खर्रा ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 25 की 25 सिटें रिपीट करेगी. 

वही सीकर लोकसभा में पहले भी श्रीमाधोपुर से जीत दिलवाने में अग्रणी भूमिका रही है जो आगे भी रहेगी. वहीं क्षेत्र की सबसे बड़ी पेयजल सीवरेज लाइन तथा सरकारी महाविद्यालय की समस्या है उन पर एक रूपरेखा तैयार कर मंत्री तथा राज्य सरकार के स्तर पर जो भी प्रयास किए जाएंगे वह कर इन समस्याओं का निधान करवाया जाएगा.

Read More
{}{}