trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12653883
Home >>Sikar

Rajasthan News: शादी में युवक ने धड़ा-धड़ा की हवाई फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल, तो फिर...

Rajasthan News: सीकर जिले में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक पिस्टल से हवाई फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Aman Singh |Updated: Feb 20, 2025, 03:16 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक पिस्टल से हवाई फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक ने पिस्टल से तीन राउंड हवाई फायरिंग की. 

यह भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने घर वालों को दिया Surprise, कुछ घंटे पहले ही...

साथ ही वायरल वीडियो में घोड़ी पर दो नाली बंदूक लिए बैठी एक लड़की भी नजर आ रही है. वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. दादिया पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है. सीकर के दादिया पुलिस थाने के ASI धोला राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की है. 

ASI ने रिपोर्ट में लिखा कि सोशल मीडिया 'X पर Mahendra5600 नाम की एक ID से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद संबंधित पुलिस थाना के अधिकारी को वायरल वीडियो की जानकारी दी गई. जिसके बाद कांस्टेबल प्रेम कुमार ने पूरी जानकारी जुटाई. जानकारी में यह वीडियो गुंगारा गांव में हुई शादी समारोह का सामने आया है.

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद सीकर की दादिया थाना पुलिस ने मामले में एक युवती, गुंगारा निवासी युवराज, भादवासी निवासी राजपाल और महेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}