trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699004
Home >>Sikar

Rajasthan Politics: वार्डो के परिसीमन को लेकर डोटासरा BJP पर हमलावर, बोले- हारे हुए नेताओं के दबाव में...

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ दौरे पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हारे हुए बीजेपी नेताओं के दबाव में अवैधानिक तरीके से वार्डों का परिसीमन करवा रही है. साथ ही, शेखावाटी विश्वविद्यालय में RSS विचारधारा थोपने के प्रयासों की निंदा की.

Advertisement
Sikar News
Sikar News
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 29, 2025, 04:41 PM IST
Share

Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा आज एक दिवसीय लक्ष्मणगढ़ दौरे पर आए, जहां लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बलारां, मानासी और नरोदड़ा कांग्रेस मण्डल की बैठक ली. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा करवाया जा रहा वार्डों के परिसीमन को लेकर कहा कि गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकार हारे हुए बीजेपी नेताओं के दबाव में अवैधानिक व नियम विरुद्ध वार्डों का परिसीमन करवा रही हैं, जिसके विरुद्ध में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

शेखावाटी विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला
डोटासरा ने कहा कि हम जनता के कल्याण के लिए कार्य करते हैं और भाजपा जनता को परेशान करने का कार्य करती है. उन्होंने सीकर में शेखावाटी विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर कहा कि डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक मॉडल लेकर आई है कि आरएसएस लोगों को संस्थाओं में लाकर के व्याख्यान दिलाया जाए और आर एस एस की विचारधाराओं को बच्चों में थोपा जाएं जो ग़लत है यह बंद होना चाहिए.

कैलाशानंद गिरि की उपस्थिति का छात्रों ने किया विरोध
शुक्रवार को सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में छात्रों ने महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की उपस्थिति का विरोध किया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए समारोह को बाधित किया. पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लात-घूंसों और बाल खींचकर उनकी पिटाई की, जिससे तनाव और बढ़ गया. समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी उपस्थित थे.

छात्र संगठन SFI का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन आरएसएस का एजेंडा स्थापित कर रहा है. SFI के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि पहले के दीक्षांत समारोहों में केवल शिक्षाविदों और राज्यपाल को मुख्य अतिथि बनाया जाता था, लेकिन इस बार संघ से जुड़े व्यक्ति को बुलाकर परंपरा तोड़ी गई. छात्रों ने सवाल उठाया कि महामंडलेश्वर जैसे व्यक्ति, जिनका जीवन अध्यात्म और ध्यान तक सीमित है, उन्हें शैक्षिक समारोह में मुख्य अतिथि क्यों बनाया गया?

ये भी पढ़े- शेखावाटी यूनिवर्सिटी में कैलाशानंद गिरि के आने से जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने छात्रों... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}