trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12198669
Home >>Sikar

Rajasthan Crime : हसबैंड ने अपनी प्रेगनेंट वाइफ और बेटी को जिंदा जलाया, दहेज के दानवों ने हैवानियत की सारी सीमा लांघी

Sikar Crime : राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ सेठान थाना अंतर्गत क्षेत्र के तिहाय गांव में गर्भवती महिला को उसकी एक साल की बेटी के साथ जिंदा जलाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
Rajasthan Crime : हसबैंड ने अपनी प्रेगनेंट वाइफ और बेटी को जिंदा जलाया, दहेज के दानवों ने हैवानियत की सारी सीमा लांघी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 11, 2024, 01:59 AM IST
Share

Sikar Crime News : राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ सेठान थाना अंतर्गत क्षेत्र के तिहाय गांव में गर्भवती महिला को उसकी एक साल की बेटी के साथ जिंदा जलाने का मामला सामने आया है.

यह आरोप पीहर (मायका) पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने और हत्या करने का लगाया है. पुलिस ने महिला (मृतक) के पति को गिरफ्तार किया है. मामला सीकर के फतेहपुर के रामगढ़ सेठान का हैं.

फतेहपुर डिप्टी रामप्रताप विश्नोई ने बताया- तिहाय गांव की रिंकू पत्नी आकाश सिंह और एक साल की बेटी आरिया की मौत हुई है. महिला 3 महीने की गर्भवती भी थी. मृतका रिंकू के भाई सचिन पुत्र गोपाल सिंह ने बहन के पति आकाश, सास उर्मिला, ससुर भवानी सिंह पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

रिपोर्ट के बाद आरोपी पति को सोमवार शाम को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।दहेज के लिए परेशान करने का आरोप खिरोड़ के रहने वाले सचिन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन रिंकू का विवाह 17 फरवरी 2022 को तिहाय निवासी आकाश पुत्र भवानी सिंह के साथ हुआ था. वह जयपुर में कपड़े के शोरूम में सेल्समैन था. 3 महीने से घर पर ही था.

सेल्समैन का काम करने से पहले डूंडलोद में मामा की फूल की दुकान पर काम करता था. रिंकू को पति और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे. उसकी एक साल की बेटी के साथ ससुराल वालों ने डीजल डालकर आग लगा दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

देर शाम को पीहर खिरोड़ में ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाहिता का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों और परिजनों का कहना हमारी बेटी की साजिश के साथ हत्या कर दी गई हैं. परिजनो ने बताया जब वे पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. गंभीर घायल बच्ची को फतेहपुर के धानुका अस्पताल ले जाया गया, जहां से सीकर और वहां से जयपुर रेफर कर किया गया.

जयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. चार डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया है. मामले की जांच डीएसपी रामप्रताप विश्नोई कर रहे हैं. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Read More
{}{}