trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698269
Home >>Sikar

Sikar News: शेखावाटी यूनिवर्सिटी में कैलाशानंद गिरि के आने से जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने छात्रों पर बरसाए लात-घूंसे, डोटासरा ने की निंदा

Rajasthan News: सीकर शेखावाटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों ने महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की उपस्थिति का विरोध किया. पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर लात-घूंसों से मारपीट की. वहीं, SFI ने आरोप लगाया कि कुलपति आरएसएस का एजेंडा थोप रहे हैं. PCC चीफ डोटासरा ने इस कार्रवाई की निंदा की.

Advertisement
Sikar News
Sikar News
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 28, 2025, 11:49 PM IST
Share

Rajasthan News: सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की उपस्थिति का विरोध करते हुए छात्रों ने नारेबाजी की. पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस ने छात्रों के बाल पकड़कर लात-घूंसों से पिटाई की, जिससे तनाव और बढ़ गया. समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

छात्र संगठन SFI का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन आरएसएस का एजेंडा स्थापित करने के लिए संघ से जुड़े लोगों को बुला रहा है और उन्हें सम्मानित कर रहा है. SFI के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि पिछले चार दीक्षांत समारोहों में केवल शिक्षाविदों और राज्यपाल को मुख्य अतिथि बनाया जाता था. इस बार विश्वविद्यालय के कुलपति ने परंपरा तोड़ते हुए संघ से जुड़े व्यक्ति को बुलाया. छात्रों का कहना है कि एक शैक्षिक समारोह में महामंडलेश्वर जैसे व्यक्ति को मुख्य अतिथि बनाना अनुचित है, क्योंकि उनका जीवन अध्यात्म और ध्यान तक सीमित है. उनकी योग्यता और समाज में योगदान को लेकर भी सवाल उठाए गए.

विरोध प्रदर्शन के दौरान SFI के चार प्रमुख छात्र नेताओं - राजू बिजारणिया, महिपाल पूनिया, देवराज हुड्डा और विवेक बेनीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. छात्र संगठन ने उनकी रिहाई की मांग की है. विरोध के एक दिन पहले ही SFI ने महामंडलेश्वर को मुख्य अतिथि बनाए जाने का विरोध किया था और आरएसएस का पुतला जलाया था. चेतावनी के बावजूद राज्यपाल और महामंडलेश्वर समारोह में पहुंचे, जिससे छात्रों में आक्रोश बढ़ गया.

समारोह में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स योग 2024 की छात्रा बबीता बाजिया ने भी शिकायत की कि उसे मंच पर दिया गया स्वर्ण पदक नीचे उतरते ही वापस ले लिया गया. उसे बताया गया कि उसका मेडल और सर्टिफिकेट तैयार ही नहीं किया गया है.

इस पूरे घटनाक्रम पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि RSS और बीजेपी की नफरती सोच और तानाशाही रवैया शिक्षा के क्षेत्र में भी हिंसक माहौल बना रहा है. डोटासरा ने राज्यपाल की उपस्थिति में छात्रों पर की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए पूछा कि क्या भाजपा सरकार दोषियों पर कार्रवाई करेगी या केवल विचारधारा-विरोधी छात्रों को ही निशाना बनाएगी?

ये भी पढ़ें- जयपुर में अब होगा एक ही मेयर, हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम को होगा मर्ज, अधिसूचना जारी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}