trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694170
Home >>Sikar

Sikar News: नीमकाथाना में टैक्टर ट्रॉली पलट कर खाई में गिरी, JCB से निकाले मजदूर

नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत जीर की चौकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

Advertisement
Sikar News
Sikar News
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 25, 2025, 09:14 PM IST
Share

Sikar News: सीकर के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत जीर की चौकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नीम का थाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर एक को जयपुर के लिए रेफर किया गया तो वहीं मृतक के शव को नीम का थाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई. सदर थाने के एएसआई राजूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार सभी मजदूर नीम का थाना से पाटन की ओर जा रहे थे तभी जीर की चौकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया. 

जिसमें झारखंड निवासी रोहित शाह की मौत हो गई जबकि अशोक सिंह सहित करीब 6 मजदूर घायल हो गए जिन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर हालत होने पर अशोक सिंह को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.

वहीं घटना की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली से मजदूरों को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया. उसके बाद नीमकाथाना जिला अस्पताल में सभी घायलों को लाया गया, जहां रोहित साव का चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अशोक सिंह को नीमकाथाना जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर किया गया. वहीं, बाकी घायलों का नीमकाथाना जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 

Read More
{}{}