Sikar News: जीणमाता थाना क्षेत्र का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सिर्फ 400 रुपए की उधारी को लेकर 10 साल के बच्चे से हुए झगड़े में आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं. बच्चे का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. दिहाड़ी मजदूर परिवार के बच्चे का शव वहां की पुरानी धर्मशाला के आस-पास मिला. शव काफी बुरी हालत में था.
जीणमाता थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जीणमाता के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित वन विभाग की पुरानी चौकी के पास खंडहरनुमा धर्मशाला बनी है. यहां से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. सफाईकर्मी मनोज वाल्मीकि ने रविवार की शाम बच्चे का लहूलुहान शव देखा और सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर तुरंत पहुंची. स्थानीय लोगों ने बच्चे की पहचान की, तो पता चला कि कई माह से यहां रह रहे गुजराती परिवार का ये 10 साल का बच्चा है, जिसका नाम सुनील है. उसके सिर को पत्थर से कुचला गया, जिससे चोटिल होकर उशकी मौत हो गई.
वहीं मामले में सीकर मुख्यालय से डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देर रात तक साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने रात को शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के परिवार के साथ रहने वाले दो लड़कों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जाएगी. इसमें से एक लड़का बस से फरार होने की फिराक दिखा. पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.
पकड़े गए एक लड़के का नाम गोल्डू है. मृतक की मां निर्मला देवी ने गोल्डू पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 10 साल के बच्चे की हत्या महज 400 रुपए उधारी के लिए की है.
आरोपी गोल्डू मृतक के बड़े भाई के 400 रुपए मांग रहा था. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि वह पैसे दे देगा. लेकिन वह समय पर नहीं लौट पाया. जिसके चलते आरोपी ने उसके 10 साल के छोटे भाई को बेहरमी से मार डाला. घटना के दौरान मृतक की मां और उसका बड़ा भाई मजदूरी पर गए थे. आरोपी बच्चे को बहलाकर अपने साथ ले गया और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!