Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना क्षेत्र में राशन की दुकान से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया. डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में थानाधिकारी महेंद्र कुमार और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी 99 कट्टों में से 30 कट्टे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी शिम्भूदयाल निवासी करडका को गिरफ्तार किया है. साथ हीं, चोरी में उपयोग किए गए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
घटना 10 मार्च 2025 की रात की है, जब ग्राम प्रीतमपुरी स्थित सरकारी राशन दुकान से करीब 49 क्विंटल 47 किलो ग्राम गेहूं चोरी हो गया था. दुकान संचालक हरीराम ने 12 मार्च को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वारदात के खुलासे में हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह की अहम भूमिका रही. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और शेष गेहूं की बरामदगी के कोशिश जारी है.
वहीं, सीकर जिले के रींगस में भैरुजी मोड़ पर जयपुर जाने के लिए बस में चढ़ रहे युवक की जेब से 50 हजार रुपये पार होने का मामला सामने आया. पीड़ित युवक जयपुर पहुंच कर दुकान का सामान खरीदने के लिए जेब संभाली तो रुपए गायब मिले.
पीड़ित दीपक कुमावत ने बताया कि वह दुकान का सामान खरीदने के लिए 70 हजार रुपये लेकर निकला था. भैरुजी मोड़ पर लोक परिवहन बस में चढ़ते समय तीन युवकों ने जेबतराशी की घटना को अंजाम दिया और 50 हजार रुपये निकाल लिए.
पीड़ित युवक वापस रींगस पहुंच कर बस स्टैंड के समीप कैफे पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो जेबतराशी की घटना का मालूम चला. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक ऑटो में सवार होकर निकल गए. रींगस निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी.