trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12408316
Home >>Sikar

Sikar News: भैंस के बाड़े में सो रहे युवक को बदमाशों ने किया अगवा, मारपीट कर सुनसान जगह फेंका

Sikar News: नीमकाथाना चला गांव में बदमाशों ने घर पर सो रहे युवक का अपहरण कर गाड़ी में डालकर युवक को ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट कर सुनसान जगह पर पटक कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे घर के बाहर भैंस के बाड़े में पीड़ित युवक सो रहा था.

Advertisement
Sikar News
Sikar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 31, 2024, 12:56 PM IST
Share

Sikar News: नीमकाथाना चला गांव में बदमाशों ने घर पर सो रहे युवक का अपहरण कर गाड़ी में डालकर युवक को ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट कर सुनसान जगह पर पटक कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे घर के बाहर भैंस के बाड़े में पीड़ित युवक सो रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने पीड़ित प्रदीप मीणा के मुंह पर कपड़ा डालकर उसका अपहरण कर लिया. 

बादमाशों के पास थी 2 बोलेरो

बदमाशों के पास 2 बोलेरो गाड़ी थी. युवक को 25 किलोमीटर दूर तिवाडी का बास नदी में लेकर गए. जहां पीड़ित युवक प्रदीप मीणा से मारपीट की. प्रदीप मीणा ने बताया कि बदमाशों ने लोहे की रॉड से पैरों पर वार किए, हाथ पर मारी उसके बाद चिल्लाने लगा तो मुंह में कपड़ा डाल दिया और सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की. पीड़ित प्रदीप मीणा ने बताया की लोहे की रॉड डंडे और सरियो से मेरे हाथ पैरो और सिर पर वार किये. 

हाथ-पैर हुए हैं फ्रैक्चर 

मारपीट में पीड़ित के हाथ पैरो में फैक्चर ओर सिर में टांके आये हैं.बदमाशों ने पीड़ित युवक के सिर पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी भी दी. उसके बाद प्रदीप मीणा बेहोश हो गया. बदमाशों ने युवक को तिवाडी का बास नदी में डालकर फरार हो गए.युवक को होश आया तो अपना मोबाइल से प्रदीप ने छोटे भाई राकेश को लोकेशन भेजी. 

पुलिस ने करवा दी नाकाबंदी 

इधर किडनैपिंग की सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवा दी थी जब प्रदीप ने छोटे भाई राकेश को लोकेशन भेजी राकेश ने पुलिस को बताई जिस पर सदरपुलिस मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में पुलिस ने प्रदीप को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Sikar News: FCI गोदाम के बाहर खड़े ट्रेलर से गेहूं और डीजल चोरी मामले का हुआ खुलासा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}