Sikar news: राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर में आज सरकारी कार्यालयों का औचक निरिक्षण करने अचानक संभागायुक्त सीकर श्रीमाधोपुर पहुंचे. जैसे ही अचानक सरकारी महकमों के अधिकारियों को संभागीय आयुक्त के द्वारा औचक निरीक्षण का समाचार मिला तो हड़कंप सा मच गया. संभागीय डॉ.मोहनलाल यादव पहले सरकारी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त यादव ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रभारी को दिशा निर्देश दिए.
बेडसीट को लेकर दिए विशेष दिशानिर्देश
संभागीय आयुक्त को बीसीएमओ डॉ.राजेश मंगावा ने अस्पताल का विजिट करवाया.इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था तथा बेडशीटों को लेकर विशेष निर्देश दिए. वहीं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने बीसीएमओ को दिशा निर्देश जारी किए.अस्पताल की व्यवस्थाओं को संतोषजनक देखकर बीसीएमओ के कार्यों की सराहना की.
पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी दिए निर्देश
इसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिक्षा विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान उनके साथ एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ तहसीलदार लोकेंद्र मीणा,बीसीएमओ डॉ.राजेश मंगावा, सीबीईओ विनोद शर्मा भी मौजूद रहे.
सीकर की और खबरें पढ़ें......
2 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहा जाम
जयपुर बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग कृषि अनुसंधान के पास देर रात्रि में एक तुड़ी से भरी ट्राली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गईं जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जाम को खुलवाया कड़ी मशक्कत के बाद तुड़ी से भरी ट्राली को क्रेन की सहायता से राष्ट्रिय राजमार्ग के एक और करवा कर जाम को खुलवाया गया .
राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा. सुचना पर फतेहपुर सदर थाना पुलिस व कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से तुड़ी से भरी ट्राली को क्रेन की सहायता से एक और करवाया गया कोतवाली पुलिस व सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जाम में करीब 2 घंटे तक वहां फंसे रहे, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.