Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी बाबा की पावन नगरी में होली का उत्सव भक्तिमय रंगों से सराबोर हो उठा. श्याम तोरण द्वार पर श्रद्धालुओं ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाया. एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पूरा माहौल "बाबा थाने राम-राम, म्हे तो चाल्या म्हारे गांव" के जयकारों से गूंज उठा.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में CM भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, इन पदों पर निकलेंगी 25750 भर्तियां
पट बंद का मलाल फिर भी अटूट आस्था
गुरुवार रात्रि 10 बजे बाबा श्याम के पट बंद हो गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को उनके दर्शन न होने का मलाल रहा. इसके बावजूद भक्तों ने श्याम दरबार के सामने शीश नवाकर साल भर की मनोकामनाएं मांगी और बाबा से आशीर्वाद की प्रार्थना की. बाबा श्याम के पट शनिवार शाम 5 बजे खुलेंगे, जिसके बाद 43 घंटे बाद भक्तों को रूबरू दर्शन होंगे.
पट खुलते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि होली के इस पावन उत्सव में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
होली के शुभ अवसर पर प्रवासी राजस्थानी श्रद्धालु भी भारी संख्या में खाटू नगरी पहुंचे और श्याम तोरण द्वार पर होली खेलते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाए. बाबा की नगरी रंगों से सराबोर हो उठी और हर ओर भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!