trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12195485
Home >>Sikar

Sikar News: नवलगढ़ रोड पर दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी...फिर दनादन गोलियां बरसाई

Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर शहर के नवलगढ़ रोड पर आज दिनदहाड़े मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है.बदमाशों के फायरिंग करने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया.

Advertisement
Sikar News: नवलगढ़ रोड पर दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी...फिर दनादन गोलियां बरसाई
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 08, 2024, 10:17 PM IST
Share

Sikar Crime News: शहर के नवलगढ़ रोड पर आज दिनदहाड़े मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है.

बदमाशों के फायरिंग करने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया जिसका शहर के राजकीय श्री कल्याण अस्पताल में इलाज जारी है. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी सहित उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर करीब 12:30 बजे शहर के नवलगढ़ रोड स्थित खीचड़ हॉस्पिटल के पास बालाजी स्टैंड के नजदीक बाइक पर सवार होकर नरेंद्र यादव व अनिल जांगिड़ जा रहे थे. इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और परिवादी नरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी.

बाइक की टक्कर लगने से बाइक से दोनों नीचे गिर गए. नीचे गिरने से बाइक चला रहा युवक नरेंद्र यादव कुछ देर के लिए घबराहट में बेहोशी की हालत में चला और दूसरा युवक अनिल पास की गली में भागने लगा. गली में भगाने के दौरान हमलावरों में से किसी ने पीछे से फायरिंग की. जिसके छर्रे अनिल को लगे हैं.

फिलहाल घायल अनिल की हालत ठीक है, खतरे जैसी कोई बात नहीं है. एडिशनल एसपी जोधा कई परिवादी ने दो राउंड फायर होने के बारे में बताया है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने राउंड फायर हुए हैं.

उन्होंने कहा परिवादी नरेंद्र से पूछताछ में सामने आया है कि पुरानी रंजिश का कोई मामला नहीं है. परिवादी नरेंद्र ने बताया कि उसकी जूते चप्पल की दुकान है और दुकान पर अनिल के आने जाने के कारण ही कुछ महीने पहले उससे जानकारी हुई है.

Read More
{}{}