trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12679987
Home >>Sikar

Sikar Accident News: फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की हुई मौत, रोड़ पर तड़पता रहा बच्चा

Sikar Accident News: सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर स्थित दिवराला गांव के पास एक बाइक को तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी.

Advertisement
Accident News
Accident News
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 13, 2025, 04:06 PM IST
Share

Sikar Accident News: राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर स्थित दिवराला गांव के पास एक बाइक को तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी. इस कारण बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई और उनका छोटा बच्चा घायल हो गया. 

सार सहायक थाना अधिकारी नेकीराम ने बताया कि अलवर कटुम्बर निवासी राजकुमार मीणा एवं उनकी पत्नी मौसम मीणा अपने छोटे बेटे के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करके बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे. 

वहीं, दिवराला के पास एक लापरवाह और तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर ने बाइक के टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. साथ ही उनका छोटा बेटा आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया. 

लोगों के सहयोग से तीनों को अजीतगढ़ के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत्यु घोषित कर दिया और छोटे बच्चे आयुष को जयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया. 

वहीं, डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा घाटा पर एक ईको कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी, बेटी व पोता घायल हो गए. घायलों का डूंगरपुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. 

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के एएसआई छत्तरसिंह ने बताया कि गेलन गांव निवासी राजू ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता अर्जुन, मां शान्ति, बहन हाजु और उसका भतीजा राजकुमार लाडसोर मेहमान गए थे. वही वापस लौट रहे थे. 

इस दौरान गोरादा घाटा पर सडक किनारे खड़े थे. अचानक एक तेज रफ्तार ईको कार आई और चारो को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में चारो गंभीर घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान अर्जुन की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकार परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Read More
{}{}