trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12440595
Home >>Sikar

Sikar News: घरेलु LPG सिलेंडर के दुरुपयोग व अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध जांच दल की बड़ी कार्यवाही

Sikar News: नीमकाथाना जिला में एल.पी.जी. सिलेंडर के दुरुपयोग तथा अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध विभाग द्वारा चलाए गए सघन अभियान के दौरान संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक जांच कर कई सिलेण्डर जब्त कर अग्रीम कार्यवाही प्रारम्भ की गई. 

Advertisement
Sikar News
Sikar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 21, 2024, 06:14 PM IST
Share

Sikar News: नीमकाथाना जिला में एल.पी.जी. सिलेंडर के दुरुपयोग तथा अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध विभाग द्वारा चलाए गए सघन अभियान के दौरान संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक जांच कर कई सिलेण्डर जब्त कर अग्रीम कार्यवाही प्रारम्भ की गई. इस पूरे मामले पर तहसीलदार महेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दुरुपयोग व वाहनों में अवैध रिफिलिंग को रोकने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एक जांच दल का गठन किया गया है.

18 घरेलू सिलेंडर हुए जब्त 
उन्होंने आगे बताया कि इस दल में पुलिस उपाधीक्षक नीमकाथाना, तहसीलदार नीमकाथाना और परवर्तन निरक्षक नीमकाथाना को शामिल किया है. यह जांच दल 17 सितंबर से 27 सितंबर तक अभियान चलाकर एल.पी.जी. सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकेगा. प्रवर्तन निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बालाजी चिकन कार्नर, श्री बालाजी कचौरी, श्री श्याम रेस्टोरेंट, जीण चाट भण्डार, सैनी सालासर जलेबी व फतेहचंद कचौरी भण्डार से एक-एक घरेलू सिलेण्डर व बीकानेर स्वीट्स, आपणो के.के. चिकन कार्नर, न्यू जोधपुर मिष्ठान भंडार व बालाजी होटल से दो-दो सिलेंडर, फूड कोर्ट से चार घरेलू सिलेण्डर सहित कुल 11 फर्मा से 18 घरेलू सिलेण्डर जब्त किए हैं. 

कार्रवाई में ये लोग रहे मौजूद 
उन्होंने बताया कि सिलेंडर को फास्ट फूड, मिठाई व नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिए अनाधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लिया जाना पाये जाने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति संबंधी उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन किए जाने पर सिलेण्डर जब्त किए गए हैं. इस दौरान कार्यवाही में डीएसपी अनुज डाल, प्रवर्तन निरीक्षक राजेश कुमार, नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला, रसद विभाग के कनिष्ठ सहायक रामपाल सिंह शामिल रहे. 

ये भी पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में बच्चे के साथ रोती बिलखती चलती रही महिला,तमाशबीन बन देखते रहे लोग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}