trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12668911
Home >>Sikar

Sikar News: तीन दिन से लापता व्यापारी, पुलिस के हाथ खाली, व्यापारियों का बाजार बंद कर प्रदर्शन

Sikar News: नीमकाथाना के डाबला में फर्नीचर व्यापारी सुनील कुमार के लापता होने से हड़कंप मच गया. तीन दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर सड़क जाम किया. पुलिस जांच में मोबाइल का आखिरी लोकेशन जयपुर मिला, परिजन सुराग की तलाश में भटक रहे हैं.

Advertisement
Sikar News
Sikar News
Ashok Singh Shekhawat|Updated: Mar 04, 2025, 03:56 PM IST
Share

Rajasthan News: नीमकाथाना के डाबला कस्बे में फर्नीचर व्यापारी सुनील कुमार के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. नाराज व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया.

आखिरी बार जयपुर में दिखा मोबाइल का लोकेशन
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार 1 मार्च की सुबह करीब 11 बजे अपनी कार से जयपुर के लिए रवाना हुए थे. रात 9:30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बात कर होटल में रुकने की जानकारी दी थी. लेकिन अगले दिन सुबह से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर डाबला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच में सामने आया कि सुनील का मोबाइल आखिरी बार जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में लोकेट हुआ था, जिसके बाद से कोई सुराग नहीं मिला.

तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, भड़के व्यापारी
तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस सुनील कुमार का कोई सुराग नहीं लगा पाई, जिससे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. दुकानों को बंद कर व्यापारी सड़क पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

जांच जारी, व्यापारी अड़े उच्च अधिकारियों की मांग पर
परिजनों ने जयपुर के अस्पतालों, होटलों और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन उनकी कार कहीं नजर नहीं आई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) मंगवाई है और जांच तेज कर दी है. डाबला थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी उच्च अधिकारियों के मौके पर आने की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Sikar News: खाटूश्यामजी मेले में अव्यवस्था, बंद रास्ते, ठप जनजीवन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}