trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12518021
Home >>Sikar

Sikar News: सीकर में कोहरे की चादर बिछी, अगले 5 दिनों में और गिरेगा तापमान

Sikar News: सीकर पहली बार शहर में सुबह का कोहरा इस सर्दी में छाया रहा. सब कुछ धुंधला सा 250 मीटर की दूरी पर ही नजर आने लगा. न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की सुबह तापमान में बढ़ोतरी की गई थी. इसके बावजूद भी सुबह ठंड का असर देखने को मिला.

Advertisement
Sikar News: सीकर में कोहरे की चादर बिछी, अगले 5 दिनों में और गिरेगा तापमान
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 17, 2024, 11:28 AM IST
Share

Sikar News: सीकर पहली बार शहर में सुबह का कोहरा इस सर्दी में छाया रहा. सब कुछ धुंधला सा 250 मीटर की दूरी पर ही नजर आने लगा. न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की सुबह तापमान में बढ़ोतरी की गई थी. इसके बावजूद भी सुबह ठंड का असर देखने को मिला.

सीकर जिले के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को वहां का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री और अधिकतम 31.5 डिग्री दर्ज किया गया था. आज जिले भर में कोहरा छाया रहा.

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार ठंड का असर बढ़ा है. आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम केंद्र के अनुसार गाना कोहरा रहने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे इलाकों मैं हुई बारिश और बर्फबारी के बाद चलने वाली हवाओं उत्तर भारत से के बाद मौसम का विभाग प्रदेश में भी बदला है. प्रदेश में जहां इन हवाओं ने ठंडक बधाई है तो वहीं आज सीकर में सुबह कोहरा छाया रहा.

Read More
{}{}