trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12701141
Home >>Sikar

Sikar News: चोरों ने दो मंदिरों में वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कमरे में कैद हुई घटना

Sikar News: सीकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. अज्ञात चोर मकानों व दुकानों को चोरी के लिए निशाना बनाने के साथ ही अब पिछले कई दिनों से लगातार मंदिरों को भी चोरी की वारदात के लिए निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
Sikar News: चोरों ने दो मंदिरों में वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कमरे में कैद हुई घटना
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 31, 2025, 05:21 PM IST
Share

Sikar News: सीकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. अज्ञात चोर मकानों व दुकानों को चोरी के लिए निशाना बनाने के साथ ही अब पिछले कई दिनों से लगातार मंदिरों को भी चोरी की वारदात के लिए निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही मामला आज एक बार फिर सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में सामने आया, जहां एक ही रात में दो मंदिरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

अज्ञात चोर शहर के राधा किशनपुरा इलाके के बूढ़ा बालाजी व नजदीकी पुरोहित जी की ढाणी के गोविंद देव जी के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर से चांदी के छात्र और दान पत्र में रखी नगदी चुराकर फरार हो गए. वहीं राधा किशनपुरा इलाके में चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात चोर चोरी की वारदात करते हुए दिखाई दे रहा है. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

राधा किशनपुरा इलाके के बूढ़ा बालाजी मंदिर के नंदकिशोर सैनी व पुरोहित जी की ढाणी के गोविंद देव जी मंदिर के पुजारी दीपक पुजारी ने बताया कि अज्ञात चोर दोनों मंदिर से चार-चार चांदी के छात्र और दानपत्र में रखे नगदी चुराकर फरार हो गए. राधाकिशनपुरा निवासी नंदकिशोर सैनी ने बताया कि अज्ञात एक चोर ने आज अल सुबह करीब 4 के आसपास मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

चोरी की वारदात भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जिसमें एक अज्ञात चोर चोरी की वारदात करता हुआ दिखाई दे रहा है. एक ही रात में दो मंदिरों में हुई चोरी की वारदात के चलते रानियां लोगों में भी काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करें.

Read More
{}{}