trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12465736
Home >>Sikar

Sikar News: सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ जीण माता के मेले का आज सातवां दिन, नवमी को होगा समापन

Sikar News: सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ जीण माता के मेले का आज सातवां दिन नवमी को होगा मेले का समापन. लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.

Advertisement
Sikar News: सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ जीण माता के मेले का आज सातवां दिन, नवमी को होगा समापन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 09, 2024, 12:14 PM IST
Share
Sikar News: सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ जीण माता के मेले का आज सातवां दिन नवमी को होगा मेले का समापन. लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जीण माता के नवरात्रि मेले का आज सातवां दिन है.
 
सुबह श्रृंगार आरती के साथ माता के कालरात्रि स्वरूप की पूजा कर दरबार को सजाया गया. मेले में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आसपास के क्षेत्र के अलावा देश के अलग-अलग कोनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते हैं.
 
नवरात्रि की नवमी तिथि को विधिवत रूप से मेले का समापन होगा. मेला श्रद्धालुओं की बढ़ रही लगातार संख्या से मेला पूरे पूरे परवान पर नजर आ रहा है. मेले में छोटे बच्चों के जात जडूले और नव विवाहित दंपतियों के गठ जोड़े की जात देने के लिए लोग लाइनों में लगे हुए नजर आ रहे हैं.
 
दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सोमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले में किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया.
Read More
{}{}