Sirohi News: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के नजदीक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और तूफान जीप की टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पांच अन्य घायल हो गए हैं. घायलों का पिंडवाड़ा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोग हुए घायल
दूसरी ओर अजीतगढ़ क्षेत्र में आज का दिन दुर्घटनाओं का रहा. पहली दुर्घटना आज दिवराला गांव के पिपली बस स्टैंड पर हुई. इसमें दो कारों की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए. सभी घायल एक गाड़ी के सवारी ही है. इनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया.
सभी घायल रूपपुरा गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि व सुबह अपने परिवार के साथ रींगस भैरू बाबा के दर्शन करने जा रहे थे.
दूसरी दुर्घटना गढटकनेत गांव के प्रभु होटल के पास हुई. जिसमें दो बाइकों की भिडंत में एक शख्स घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया.
तीसरी दुर्घटना पिथलपुर सड़क मार्ग पर कुंडा धाम के पास हुई. जिसमें बाइक सवार पिता पुत्री बाइक पर जा रहे थे.बाइक और अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे खड्डे में गिर गई. जिस कारण पिता घायल हो गया एवं पुत्री की मौत हो गई.